यूपी/बलरामपुर-जिलाधिकारी के आदेशों की उड़ाई खुलेआम धज्जिया, खुले मिले स्कूल

0 159

- Advertisement -

यूपी/बलरामपुर-जिलाधिकारी के आदेशों की उड़ाई खुलेआम धज्जिया, खुले मिले स्कूल

रिपोर्ट- अशोक कुमार पाल

- Advertisement -

तुलसीपुर/बलरामपुर- जनपद बलरामपुर के तुलसीपुर नगर में शासन के आदेशों को खुले आम उलंघन करते दिखाई दिए नगर के कई स्कूल। जबकि जिलाधिकारी के निर्देश पर शिक्षा विभाग के द्वारा भारी ठंड को देखते हुए सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में छुट्टी का आदेश पारित किया गया। लेकिन कुछ स्कूल प्रबन्धको ने आदेश को न मानते हुए स्कूल खोला। अब सवाल यह इस भीषण ठंड में नौनिहालों को ठंड से बचाने की कवायद पर बलरामपुर जिले के विभागीय आदेश का खुला उलंघन किया जा रहा है। तो वही नौनिहालों को इस ठिठुरन भरी ठंडक में जाना पड़ा स्कूल। आदेशो की अवहेलना करने वाले स्कूलों में स्टारवर्ड पब्लिक, महात्मा गोपाल दास, कनकी देवी स्कूल, शारदा पब्लिक स्कूल, कस्तूरबा आर्य बालिका विद्यालय स्कूलों को सर्वे करने पर खुला पाया गया।