यूपी/अमेठी-रणवीर रणंजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जिलास्तरीय पंचायत पार्लियामेंट का आयोजन

0 246

- Advertisement -

यूपी/अमेठी-रणवीर रणंजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जिलास्तरीय पंचायत पार्लियामेंट का आयोजन

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

रणवीर रणंजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मालवीय सभागर में ग्रामीण विकास परिषद् एवं जिला पंचायत रिसोर्स सेन्टर के संयुक्त तत्वावधान में जिलास्तरीय पंचायत पार्लियामेन्ट का आयोजन किया गया।प्रथम सत्र की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन एवं राजर्षि के चित्र पर माल्र्यापण से हुआ।प्रथम सत्र को सम्बोधित करते हुए तीसरी सरकार अभियान के प्रणेता डाॅ0 चन्द्रशेखर प्राण ने कहा कि गाँव की सत्ता गाँव के लोगों के हाथ में होनी चाहिए।सरकार ने 73वां संविधान संशोधन द्वारा यह अधिकार गाँव के लोगों को दिया गया है।गाँधी जी का मानना था कि लोगों को विचार,निर्णय तथा कार्य करने की स्वतंत्रता ही वास्तविक आजादी है।गाँव के लोगों को आज तक यह अधिकार नहीं मिल पाया है।आज भी पंचायतें संस्था के रूप में कार्य नहीं कर रही हैं।गाँवों में कुशल एवं योग्य नेतृत्व का अभाव है जिससे विकास योजनायें ठीक ढंग से क्रियान्वित नहीं हो पा रही हैं।एन0आई0आर0डी0 हैदराबाद के मधुसूदन ने कहा कि गाँवों में आज भी जागरूकता का अभाव है।गाँव के हर लोगों को जागरूक होकर विकास योजनाओं के निर्माण में भागीदारी होना होगा।

स्वागत करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ0 त्रिवेणी सिंह ने कहा आज इस संसद द्वारा गाँव के विकास के लिए एक नयी योजना बनायी जाय।गाँवों में भ्रष्टाचार समाप्त करने के लिए ई गर्वनेंस को बढ़ावा दिया जाय।संसद में सर्व सम्मति से चार प्रस्ताव पास किये गये।पचायतों के कार्यों के निगरानी के लिए निगरानी समिति का गठन किया जाय।ग्राम न्यायालय व्यवस्था को संवैधानिक अधिकार दिया जाय।पंचायत समितियों के कार्यों से ग्राम सभा के सभी लोगों को परिचित कराया जाय।महीने में एक दिन पंचायत दिवस मनाया जाय जिसमें ग्राम पंचायत से जुड़े सभी अधिकारी उपस्थित रहें।डी0पी0आर0सी0 के सी0के0 सिंह ने कहा कि जब तक भारतीय गाँवों में स्वराज्य था तब भारत सोने की चिड़िया था। आज फिर हमें गाँवों को आत्म निर्भर बनाना होगा।

क्षेत्रीय समन्वयक डाॅ0 अर्जुन पाण्डेय ने कहा कि संसद द्वारा प्रस्तावित मुद्दे राज्य स्तर पर आयोजित संसद में रखा जायेगा।आभार व्यक्त करते हुए जिला समन्वयक डाॅ0 धनन्जय सिंह ने कहा कि पंचायत समिति के कार्यों एवं अधिकारों से परिचित कराने के लिए ग्रामीण स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होना चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उदय प्रताप सिंह ने कहा कि महिलाओं के प्रति हिंसा पर रोक आवश्यक है।कार्यक्रम का संचालन अनिल तिवारी ने किया।

पचायत पार्लियामेन्ट में श्रीनारायण सिंह,रवि प्रकाश मिश्र, सत्येन्द्र नारायण शुक्ल,डाॅ0 दिलीप कुमार सिंह, राघवेन्द्र सिंह,डाॅ0 अजय कुमार सिंह,डाॅ0 सुधीर सिंह, सुमित यादव, डाॅ0 आशा गुप्ता,डाॅ0 देवेन्द्र मिश्र,अभिमन्यु पाण्डेय,डाॅ0 शिवकरन सिंह आदि लोगों ने सहभागिता किया।