यूपी/अमेठी-पास्को एक्ट के एक अभियुक्त को थाना संग्रामपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार कर भेजा जेल
यूपी/अमेठी-पास्को एक्ट के एक अभियुक्त को थाना संग्रामपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल
चंदन दुबे की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक डॉ0 ख्याति गर्ग ने बताया कि अपराध एंव वांक्षित अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे दिनांक 28.12.2019 को प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव एंव उनकी पुलिस टीम ने पास्को अधिनियम के आरोपी को पकडने मे कामयाबी हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर प्रकाश में आये अभियुक्त मनीष तिवारी उर्फ मधु तिवारी निवासी ग्राम पंडित का पुरवा सहजीपुर थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी को पंडितपुरवा मोड सहजीपुर से समय 08:30 बजे प्रातः गिरफ्तार किया गया।
एस पी डा ख्याति गर्ग ने बताया कि दिनांक 26.12.2019 को वादी नि0 कोलवा ठेंगहा थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी द्वारा लिखित सूचना थाना संग्रामपुर मे दी गई की दिनांक 26.12.2019 को समय लगभग 04 बजे शाम मेरे पुत्र एक उम्र 13 वर्ष, एवं एक पुत्र उम्र 07 वर्ष के साथ गांव के सूर्य प्रताप उर्फ बबलू बकरी के लिए पत्ती तोड़ने के लिए बाबा बगिया शुकुलपुर गए थे।अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे लड़के एक पुत्र को डरा धमका कर दुष्कर्म किया।जिस सूचना पर थाना संग्रामपुर में मु0अ0स0 390/19 धारा 377,506 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम मे विश्वनाथ यादव प्रभारी निरीक्षक,उ0नि0 हरिशचन्द्र यादव ,हे0का0 रावेन्द्र प्रताप सिंह,का0 अरुण प्रकाश पाण्डेय ,का0 विरेन्द्र सिंह थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी शामिल है