यूपी/अमेठी-पशु पालक अपने पशुओं को निराश्रित आवारा न छोड़े- CVO,दानदाताओं से दान कोष में देने की अपील,जारी किया अकाउंट नंबर
यूपी/अमेठी-पशु पालक अपने पशुओं को निराश्रित आवारा न छोड़े-मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश पाठक
चंदन दुबे की रिपोर्ट
मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी ने जनपद के समस्त पशुपालकों से अपील किया है कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना (निराश्रित/बेसहारा गोवंशों के संरक्षण,भरण पोषण एवं समस्या निवारण) योजना के उद्देश्य पूर्ति हेतु जनपद अमेठी के समस्त पशुपालक अपने पशुओं/गोवंशों को किसी भी दशा में निराश्रित/बेसहारा/आवारा न छोड़ें।इस कृत्य से जनपद अमेठी के कृषकों/पशुपालकों एवं सामान्य जनमानस की फसल को नुकसान एवं सामान्य यातायात को बाधा उत्पन्न होती है तथा जनधन की हानि होती है।
गोवंशों को निराश्रित,बेसहारा,आवारा बनाना पशु क्रूरता निवारण अधिनियम,उत्तर प्रदेश पशु परिवहन अधिनियम एवं गोवंश आश्रय स्थल/कांजी हाउस/वृहद गौ संरक्षण केंद्र संबंधी शासनादेशों का घोर उल्लंघन है एवं अपराधिक कृत्य के दायरे में आता है जिसके लिए पकड़े जाने/चिन्हित होने पर उक्त अधिनियमों एवं शासनादेशों के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा है कि निराश्रित, बेसहारा गोवंश के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु एक कोष का गठन किया गया है।
जनपद के इच्छुक व्यक्तियों/संस्था/दानदाताओं से अपील है कि दान स्वरूप धनराशि सीधे बैंक खाते में जमा किया जा सकता है।निराश्रित, बेसहारा गोवंश के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जिलाधिकारी/मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से खोले गए बैंक खाते का विवरण निम्नवत् है—
खाता का नाम:गौ संरक्षण एवं संर्वधन कोष
खाता संख्या: 50494721380
बैंक का नाम:-इलाहाबाद बैंक, शाखा-गौरीगंज
आईएफएससी कोड:- ALLA0212624