यूपी/अमेठी-चेकिंग के नाम हो रही अवैध वसूली,ग्रामीणों ने की एस पी से शिकायत

0 328

- Advertisement -

यूपी/अमेठी-चेकिंग के नाम हो रही अवैध वसूली,ग्रामीणों ने की एस पी से शिकायत

चंदन दुबे की रिपोर्ट

संग्रामपुर पुलिस वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली कर रही है।ग्रामीणों ने एसपी से मामले की शिकायत की है।

संग्रामपुर के सहजीपुर गांव के पास जनपद की सीमा पर पुलिस की ओर से वाहन चेकिंग के नाम पर लोगो से वसूली की जा रही है।सहजीपुर गांव के चंदनपाण्डेय,शिवप्रताप सिंह,सौरभ पाण्डेय,प्रदीप सिंह ,कल्लू पाण्डेय,मोनू सहित तमाम लोगो का आरोप है रविवार शाम उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह सचान और उपनिरीक्षक जितेन्द्र एक सिपाही के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे।आरोप है कि हेलमेट न होने पर दरोगा ने एक हजार रुपये की मांग की।पैसे के बदले जब रसीद की मांग की गई तो उपनिरीक्षक आपा खो बैठे और बदसलूकी करने लगे।गांव के लोगों ने इस पर आपत्ति की तो दरोगा ने जबरन चालान भी काट दिया।जब कि गाड़ी के सभी कागजात पूरे थे।गाड़ी घर से महज अपने गांव में ही सब्जी लेने जा रहे थे।ग्रामीणों का आरोप है कि हल्का दरोगा प्रतिदिन वाहन चेकिंग के नाम पर पांच सौ एक हजार की अवैध वसूली करते है।रसीद मांगने पर लोगो से बदसलूकी करते है।गांव के लोगों ने एसपी से मामले की शिकायत की है।सीमा पर उनसे वाहन चेकिंग नही कराई जायेगी।एसपी ख्याति गर्ग ने बताया वाहन चेकिंग अपराधियों और संदिग्धों पर नजर रखने के लिये की जाती है।गांवों के लोगो से पैसे की मांग कर जबरन चालान किये जाने की शिकायत मिली है।मामले की जांच उच्चस्तरीय अधिकारियों से कराई जा रही है रिपोर्ट आने के बाद सख्त कार्रवाई की जायेगी।आम जनता का उत्पीड़न बर्दाश्त नही किया जायेगा।

- Advertisement -