अयोध्या-राजस्व लेखपालों का कार्य बहिष्कार और धरना प्रदर्शन जारी
राजस्व लेखपालों का कार्य बहिष्कार और धरना प्रदर्शन जारी
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
रिपोर्ट मनोज तिवारी अयोध्या
============= जिले के बीकापुर राजस्व लेखपालो द्वारा अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को शुरू गया गया कार्य बहिष्कार और धरना प्रदर्शन बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। पिछले 2 दिनों से राजस्व लेखपालो के कार्य बहिष्कार कर देने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । राजस्व का कार्य प्रभावित हो रहा है।
बीकापुर तहसील इकाई के अध्यक्ष अवधेश मिश्र व मंत्री विनोद पांडेय के नेतृत्व में तहसील परिसर के उप जिलाधिकारी कार्यालय के समीप धरना प्रदर्शन कर रहे लेखपालों ने अपनी मांगों के समर्थन में जमकर भड़ास निकाली और नारे लगाए। लेखपालों का कहना है कि 13 दिसंबर को जिला मुख्यालय तथा 27 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के राजस्व लेखपाल लखनऊ में विधानसभा का घेराव भी करेंगे।