अयोध्या-आपरेशन जीरो शूटर” पुलिस के नजरो से नंही बच पायेंगे अवध क्षेत्र के शातिर अपराधी ‘शूटर्स’

0 274

- Advertisement -

*”आपरेशन जीरो शूटर”* 

*पुलिस के नजरो से नंही बच पायेंगे अवध क्षेत्र के शातिर अपराधी ”शूटर्स”।

- Advertisement -

अपराधों में लिप्त शूटर्स का चिन्हीकरण कर बनायी गयी लिस्ट, 

शूटर एवं उनके सहयोगी हैं पुलिस के रडार पर।* 

रिपोर्ट मनोज तिवारी अयोध्या

पुलिस की मंशा अपराधियों की जगह जेल में रखने की है। इसके मद्देनजर लगातार अपराधियों पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है। इसी कड़ी में अब शूटर्स को पुलिस के रडार में लाया जा रहा है।

बिगत कई सालो से अवध क्षेत्र में हुए अपराधों में शूटर्स शामिल रहें हैं जिन्होंने विभिन्न जनपदों में कई संगीन अपराध किये हैं जिसमें हत्या, लूट, डकैती इत्यादी अपराध शामिल हैं। इन सभी शूटर्स का चिन्हीकरण किया गया है जिससे लगातार इन पर विशेष सतर्क निगरानी रखी जा रही है। ऐसे अपराधियों को भी चिह्नित किया जा रहा है, जिनका पुन: अपराध की तरफ कदम बढ़ गया हो।

जेल में बंद शातिर शूटर्स अपराधियों व जेल से बाहर आने वाले अपराधियों की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। गंभीर मामलों में जेल में निरुद्ध शातिरों से मिलने वालों के बारे में जांच पड़ताल की जा रही है। और इन शूटर्स के सहयोगियों पर भी पुलिस पैनी नजर बनायें हुए हैं जिससे इनके पल पल की मूवमेन्ट की सूचना एकत्रित की जा रही है।

इन शूटर्स के ठहरने के स्थानो पर भी निगरानी की जा रही व शूटर्स के परिवार/रिश्तेदारों पर भी पैनी नजर बनायें हुए हैं। शूटर्स की प्रत्येक गतिविधि पुलिस की रडार पर है ।

अवध क्षेत्र में लखनऊ जनपद के शार्प शूटर प्रवीण दिवेदी, गोण्डा के समीर खान, अयोध्या के संजय सिंह, बस्ती के विनीत कुमार पाण्डेय, जौनपुर के राहुल यादव, सनी सिंह,सोनू सिंह,प्रिसं सिहं, विध्वेसरी प्रसाद उर्फ लवकुश तिवारी, राम सिंह यादव पुत्र दयाराम यादव निवासी सोनावा थाना चांदा सुल्तानपुर के फहीम,राकेश यादव, अमरजीत यादव, संदीप सिंह, रामसागर यादव उर्फ बजरंगी,रामसिंह यादव, देवाशं सिंह उर्फ रिशू, पंकज सिंह, नरेन्द्र्र सिंह उर्फ रिकूं, विजयपाल यादव,अम्बेटकरनगर के परवेज व अन्य शूटरों की पहचान अब तक की जा चुकी हैं।

1- विनीत कुमार पांडे पुत्र रघुनाथ पांडे निवासी केशवपुर थाना हरैया जनपद बस्ती

2- बिंदेश्वरी सिंह उर्फ लव कुश निवासी परसोली संपत्ति पाठक थाना बरसठी जनपद जौनपुर

3- प्रिंस सिंह पुत्र सुरेंद्र प्रताप सिंह निवासी हीरापुर थाना सिकंदरा जनपद जौनपुर

4- सोनू सिंह पुत्र सुरेंद्र प्रताप सिंह निवासी हीरापुर थाना सिकंदरा जनपद जौनपुर

5- परवेज पुत्र सुबराती निवासी मखदूम नगर थाना अलीगंज जनपद अंबेडकरनगर

6- विजयपाल यादव पुत्र सूरज नारायण यादव निवासी बड़ेहटा बेदूपारा थाना लंभुआ जनपद सुल्तानपुर

7- नरेंद्र सिंह उर्फ रिंकू पुत्र अशोक सिंह निवासी हसरोनाग नाथपुरा थाना करौदीकला जनपद सुल्तानपुर

8- पंकज सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी ककना थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर

9- देवांश सिंह उर्फ रिशु पुत्र ब्रज कुमार सिंह निवासी कादीपुर थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर

10- राम सागर यादव उर्फ बजरंगी पुत्र काली दिन निवासी गोरई थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर

11- संदीप सिंह पुत्र दयाराम सिंह निवासी माल हा इमिलिया थाना कोतवाली नगर सुल्तानपुर

12- अमरजीत यादव पुत्र महावीर यादव निवासी महमूदपुर थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर

13- राकेश यादव पुत्र महावीर यादव निवासी महमूदपुर थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर

14- फहीम पुत्र शहीद निवासी बलीपुर थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर

*चिन्हीकरण लगातार जारी हैं, उक्त अपराधियों व सहयोगियों के विरूद्व कोई भी सटीक इनपुट प्राप्त होने पर कठोरतम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। शूटरों के किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों के बारे में यदि कोई भी सूचना प्राप्त होती है तत्काल 112 नं0 या स्थानीय पुलिस अथवा दीवालों पर लिखवाये गये सीयूजी नं0 सूचना दें। सूचना देने वाले को उचित इनाम दिया जायेगा व पहचान गुप्त रखी जायेगी।*