सुलतानपुर-वियतनाम के हो-चि-मिन्ह शहर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में भारत गौरव अवार्ड 2019 एवं मिला स्वर्ण पदक
सुल्तानपुर: गनपत सहाय पी जी कॉलेज सुल्तानपुर में महाविद्यालय के कर्मठ प्रबंधक डॉ. ओमप्रकाश पांडेय ‘बजरंगी’ का स्वागत समारोह आयोजित हुआ। ध्यातव्य है कि डॉ.बजरंगी को गत 9 नवंबर को वियतनाम के हो-चि-मिन्ह शहर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में भारत गौरव अवार्ड 2019 एवं स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार मिश्र ने प्रबंधक जी की यात्रा के संस्मरण सुनाए एवं उन्हें महाविद्यालय की तरफ से अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। तत्पश्चात महाविद्यालय की शिक्षक संघ इकाई द्वारा प्रबंधक जी को विशेष माल्यार्पण किया गया। शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉ जयसनाथ मिश्र ने इस अवसर पर प्रबंधक जी को इस उपलब्धि पर बधाई दी। संस्कृत विभागाध्यक्षा डाॅ गीता त्रिपाठी ने सूक्तियों के माध्यम से प्रबंधक जी के व्यक्तित्व पर व्यापक प्रकाश डाला और उन्हें बधाई दी, डॉ.प्रभाकर मिश्र,डॉ.विनोद सिंह,डॉ. मनोज,पुस्तकालय अध्यक्ष श्रीअजय दूबे,डॉ.शक्ति सिंह,डॉ.नीलम,डॉ. मो. शाहिद,श्रीआशीष पाण्डेय, डॉ.वी के.उपाध्याय,डॉ.कुँवर दिनकर प्रताप सिंह,डॉ.संध्या श्रीवास्तव,इत्यादि ने अपने संबोधन से बधाई दी। महाविद्यालय के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों द्वारा भी एक विशेष माल्यार्पण से अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अनेक प्राध्यापक, डॉ जेबा, डॉ शाहिद,डॉ अनुज पटेल,डॉ शैलेंद्र, डॉ महेंद्र, डॉ. शाहनवाज, डॉ भोलानाथ, डॉ.अभिषेक,डॉ. एस.पी.मिश्र, डॉ.दिनेश द्विवेदी,डॉ.संतोष.डॉ.अजय कुमार,डॉ. विष्णु अग्रहरि, डॉ. पवन पाण्डेय,आशुतोष श्रीवास्तव,लल्लन कुमार,लक्षमीनारायण शुक्ल,भूपेन्द्र श्रीवास्तव,अरुण मिश्र,अरविन्द तिवारी,अंशू श्रीवास्तव,नंदलाल,जितेन्द्र मिश्र,मो. शहीम,मो.जसीम,हरिराम,पंकज दुबे,संजय तिवारी,पंकज मिश्र,दुर्गेश,इत्त्यादि लोग उपस्थित रहे।सम्मान समारोह का कुशल संचालन डॉ. विजय श्रीवास्तव ने किया तथा आए हुए अतिथियों का आभार उप प्राचार्य डॉ.वी.के.तिवारी ने व्यक्त किया।