रायबरेली-राज्यपाल एक दिवसीय दौरे पर, लिया जायजा, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

0 219

- Advertisement -

राज्यपाल एक दिवसीय दौरे पर, लिया जायजा, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

रिपोर्ट- हिमांशु शुक्ला

- Advertisement -

रायबरेली – राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का पहली बार एक दिवसीय दौरे पर आज रायबरेली आई! राज्यपाल के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पहले से ही कर ली थी। राज्यपाल ने सुबह 10 बजे हरचंदपुर के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया,जैसे ही राज्यपाल विद्यालय के बाहर निकलीं वहाँ पर पंहुचे ग्रामीणों ने जिला प्रशासन की लापरवाही और उदासीनता की पोल खोलकर रख दी। ग्रामीणों ने राज्यपाल से कहा कि जिले में बिजली की अघोषित कटौती जारी है। सिंचाई के लिए नहरों में अभी तक पानी नहीं है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर मौजूद नहीं रहते हैं ! ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद राज्यपाल उसके बाद त्रिपुला में स्थित कान्हा गौवंश का निरीक्षण किया इन सबका जायजा लेने के बाद राज्यपाल सीधे महिला थाना पहुंची और वहां के हालातों के साथ साथ जमीनी हकीकत से भी रूबरू हुई। निरीक्षण के बाद राज्यपाल सभी अधिकारियों के साथ PWD गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ मीटिंग की और महिलाओं सहित सभी योजनाओं की जमीनी हकीकत से भी रूबरू हुई। इसके बाद राज्यपाल शाम को तकरीबन 4 बजे हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए रवाना हो गयी। राज्यपाल के प्रथम आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पहले से ही कर ली थी। जहाँ निरीक्षण होना था वहा का जायजा खुद जिला अधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई ने पहले ही कर लिया था ताकि राज्यपाल महोदया को कोई निरीक्षण में कोई खामियां न मिल सके।