यूपी/सुलतानपुर-DM ने किया विकास भवन का औचक निरीक्षण,कई अधिकारियों व कर्मचारियों पर हुई कार्यवाही

0 124

- Advertisement -

जिलाधिकारी ने किया विकास भवन स्थित कार्यालयों का निरीक्षण

कई अधिकारियों व कर्मचारियों पर हुई कार्यवाही

- Advertisement -

प्रत्येक दशा में कार्यालय साफ-सुथरा रखें-जिलाधिकारी

सुलतानपुर 27 नवम्बर/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने विकास भवन स्थित कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। अनुपस्थित पाये गये अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही के साथ ही कार्यालय को हर हाल में साफ-सुथरा एवं सुव्यवस्थित ढंग से रखने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ठीक 10 बजे प्रातः विकास भवन पहंुची। सर्वप्रथम जिला विकास अधिकारी कार्यालय पहंुचकर कार्यालय के साफ-सफाई व्यवस्था, अभिलेखों का रख-रखाव एवं कार्मिकों की उपस्थिति आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। इसी प्रकार डी0सी0एन0आर0एल0एम0, मनरेगा, प्रोबेशन, सहायक निबन्धक सहकारी समितिया, जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल विकास, समाज कल्याण, युवा कल्याण, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, कौशल विकास, पंचायत वार/कन्ट्रोल रूम, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, आर0ई0डी0, डी0आर0डी0ए0 आदि कार्यालयों के साथ ही विकास भवन प्रांगण का भी जिलाधिकारी ने बारीकी से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान विभिन्न कार्यालयों में कुल 23 अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। जिला विकास कार्यालय में 08, डी0आर0डी0ए0 में 04, एन0आर0एल0एम0 में 04, सहायक निबन्धक सहकारी समितिया में 03, पंचायत में 02, कौशल विकास, कृषि एवं कृषि रक्षा विभाग में 01-01, कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। जिनके विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए एक दिन का वेतन भी वाधित किया गया।
कई कार्यालयों में गन्दगी के साथ ही दिवारों, शौंचालयों व डस्टबिन में पान पीक पायी गई। इसके साथ ही विकास विकास भवन के जीनों पर भी पान पीक के निशान पाये गये। जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यालय को साफ-सुथरा व अभिलेखों को सुव्यवस्थित ढंग से यथोचित स्थान पर ही रखें। कार्यालय के कूलर, डस्टबिन व अन्य पात्रों में पानी का जमाव न हो। कार्यालय निर्धारित समय पर आयें। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पुनः निरीक्षण किया जायेगा, यदि कमियां पायी गयी, तो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, परियोजना निदेशक (डी0आर0डी0ए0) एस0के0 द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
———————————————

: चीनी मिल का शुभारम्भ 28 नवम्बर को

सुलतानपुर 27 नवम्बर/ किसान सहकारी चीनी मिल का शुभारम्भ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह द्वारा 28 नवम्बर को प्रातः 10ः30 बजे किया जायेगा। यह जानकारी जिलाधिकारी/अध्यक्षा सी0 इन्दुमती ने दी।
——————————————————-

व्यापार बन्धु की बैठक 29 नवम्बर को

सुलतानपुर 27 नवम्बर/ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला व्यापार बन्धु की बैठक 29 नवम्बर को पूर्वान्ह 10ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी है। यह जानकारी असिस्टेन्ट कमिश्नर वाणिज्य कर ने दी।
——————————————————-

वृहद सामूहिक विवाह कार्यक्रम 28 नवम्बर को।

सुलतानपुर 27 नवम्बर/ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत विकास खण्ड मोतिगरपुर, कादीपुर, करौंदीकला, कुड़वार, कूरेभार, जयसिंहपुर, भदैयाॅ व दूबेपुर में पंजीकृत लाभार्थियों को मिलाकर एक वृहद सामूहिक विवाह का आयोजन जिला पंचायत परिसर में 28 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से सम्पन्न होगा। यह जानकारी देते हुए अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं सांसद मेनका संजय गाँधी, विधायक सूर्यभान सिंह, सीताराम वर्मा, देवमणि द्विवेदी, राजेश गौतम, अबरार अहमद विशिष्ट अतिथि होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्षा ऊषा सिंह द्वारा की जायेगी।
——————————————————-

जिला कन्वर्जेन्स/पोषण समिति की बैठक 29 नवम्बर को

सुलतानपुर 27 नवम्बर/ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला कन्वर्जेन्स/पोषण समिति की बैठक 29 नवम्बर को मध्यान्ह 12 बजे विकास भवन सभागार में आहूत की गयी है। यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी ने दी।