यूपी/सुलतानपुर-सीता कुंड धाम को उसका पौराणिक दर्जा वापस दिलाना यही है प्रयास,यह है दृढ संकल्प

*ना रुकेंगे ना झुकेंगे बदलेंगे धाम का चित्र,,कितना भी कोई रास्ता रोके हम हैं गोमती मित्र*

0 174

- Advertisement -

*ना रुकेंगे ना झुकेंगे बदलेंगे धाम का चित्र,,कितना भी कोई रास्ता रोके हम हैं गोमती मित्र*

गोमती मित्र मंडल ने कई बार यह स्पष्ट करने की कोशिश की है कि गोमती मित्रों का लक्ष्य केवल और केवल मां गोमती की अविरलता, निर्मलता एवं श्री सीता कुंड धाम को उसका पौराणिक दर्जा वापस दिलाना है और उन्हें इस प्रयास से कोई नहीं रोक सकता ऐसा कहना है गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन एवं मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी का,,रविवासरीय साप्ताहिक श्रमदान 24 नवंबर को भी प्रातः 6:00 बजे मां गोमती के जयकारों के साथ शुरू हुआ और 3 घंटे में पूरे धाम परिसर को गंदगी से मुक्त कर दिया गया,गोमती मित्रों का कहना है कि उन्हें विचलित और परेशान करने के लिए लाख लोग कुत्सित प्रयास करें,पूरे धाम परिसर को गोबर से पाट दें,फिर भी उनके श्रमदान की यात्रा अनवरत जारी रहेगी,पीछे हटने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता, मां गोमती उनके लिए नदी हो सकती हैं लेकिन गोमती मित्रों के लिए माता हैं इसलिए उनकी फिक्र है,श्रमदान में रतन कसौधन,डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह ,राजेश पाठक ,अजय प्रताप सिंह ,राजेंद्र शर्मा ,विपिन सोनी, दाऊजी ,अनुज प्रताप ,रूद्र विश्वदीप, आदित्य, जयनाथ ,वासु ऋषि ,सोनू आदि उपस्थित रहे।।

- Advertisement -