यूपी/सुलतानपुर-लूट के बाद कर दिया हत्या,जौनपुर जिले के सरपतहा थानाक्षेत्र से जुड़े थे तार..

सुल्तानपुर- 12 दिनों पूर्व मोबाइल लूट का विरोध करने पर हत्या का मामला। पुलिस ने 3 लुटेरों को किया गिरफ्तार। लुटेरों के पास से बाइक,2 अवैध तमंचा और 4 कारतूस भी बरामद

0 318

- Advertisement -

*लूट के बाद हुई हत्या का हुआ खुलासा,स्वाट टीम व पुलिस की सयुक्त टीम के हत्थे चढ़े शातिर बदमाश*

सुल्तानपुर- 12 दिनों पूर्व मोबाइल लूट का विरोध करने पर हत्या का मामला। पुलिस ने 3 लुटेरों को किया गिरफ्तार। लुटेरों के पास से बाइक,2 अवैध तमंचा और 4 कारतूस भी बरामद। जौनपुर जिले के सरपतहा थानाक्षेत्र के रहने वाले हैं लुटेरे। फरार चल रहे दो लुटेरों की तलाश जारी। अखंड नगर थानाक्षेत्र के अलाउद्दीन गांव के पास हुई गिरफ़्तारी

- Advertisement -

सुल्तानपुर -पुलिस अधीक्षक *हिमांशु कुमार* के आदेश पर अपराध नियंत्रण व वांछित अपराधियो की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान में तहत रात्रि गश्त में निकली स्वाट टीम व पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, *बीते 31 अक्टूबर को अखण्डनगर थाना क्षेत्र के सजमपुर रोड पर गोली मार लूट की घटना को शातिर अपराधियो ने दिया था अंजाम* इस सनसनीखेज वारदात से इलाके भर में फैला था दहशत का माहौल,दुकान बन्द कर अपने घर जा रहा राहगीर मनीराम यादव को गोली मार कर 5 बदमाशो ने की थी लूट,इलाज के दौरान लखनऊ में राहगीर मनीराम यादव की हुई थी मौत,आज लूट के बाद हुई हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान *हिमांशु कुमार* ने बताया *शुभम सिंह पुत्र अमरनाथ सिंह,शिवम सिंह पुत्र पंचम सिंह निवासी बांधगाँव थाना सरपतहा जिला जौनपुर व बिशवनरायन पाठक उर्फ मोनू उर्फ बजरंगी पुत्र मंगला प्रसाद निवासी पठकौली भगासा थाना सरपतहा जिला जौनपुर* को संसार पट्टी मोड़ ग्राम अलाउद्दीनपुर के पास से किया गया है गिरफ्तार, *दो अवैध तमंचा 315 बोर,तीन जिन्दा कारतूस 315 बोर,1 खोखा कारतूस 315 सहित मोटरसाइकिल* भी पकड़े गए अपराधियो से पुलिस ने किया है बरामद,जबकि अभी 2 अपराधी चल रहे है फरार,पुलिस सरगर्मी से फरार अपराधियो की कर रही है तलाश, अपराध पर पैनी नजर व अपराधियो पर मजबूत शिकंजा रखने वाले स्वाट टीम प्रभारी अजय प्रताप सिंह के कुशल टीम नेतृत्व में हुई गिरफ्तारी,गिरफ्तारी में *बेचू सिंह यादव थानाध्यक्ष अखण्डनगर, प्रभारी स्वाट टीम/सर्विलांस टीम अजय प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक स्वाट टीम अनूप सिंह,परमात्मा सिंह, आरक्षी अनुराग सिंह सर्विलांस टीम,आरक्षी समरजीत सरोज,हेमन्त यादव,सुशील शुक्ला,तेजभान, विकाश सिंह स्वाट टीम,आरक्षी सुशील यादव,राहुल यादव थाना अखण्डनगर* ने निभाई मुख्यभूमिका।

पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट👍

*जनपद-सुल्तानपुर * * दिनांक- 11.11.2019*

*स्वाट टीम व थाना अखण्डनगर पुलिस की सयुक्त टीम द्वारा दिनांक-31.10.19 को अज्ञात बदमाश द्वारा गोली मारकर लूट की घटना का अनावरण करते हुये घटना में प्रयुक्त वाहन व असलहा सहित 03 अभियुक्तो की गिरफ्तारी*

श्रीमान पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी कादीपुर के निकट पर्यवेक्षण में थाना-अखण्डनगर अन्तर्गत सजमपुर रोड पर दिनांक-31.10.2019 को गोली मारकर लूट की घटना होने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0-382/19 धारा-307/302/394भा0द0वि0 पंजीकृत कर घटना के अनावरण हेतु टीमो का गठन किया गया । प्रभारी निरीक्षक अखण्डनगर बेचू सिंह यादव व स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 श्री अजय प्रताप सिंह यादव मय हमराह फोर्स के हम लोग आपस में घटित अपराध एवं अपराधियों के विषय में बातचीत कर रहे थे कि जरिये मुखबिर खास स्वाट टीम को सूचना मिली कि 10 दिन पूर्व सजमपुर में लूट की घटना के बदमाश मोटरसाईकिल से संसारपट्टी की तरफ से आ रहे है। जो कलान की तरफ जायेगे कोई दूसरी घटना करने वाले भी है। यदि जल्दी किया जाये तो उन्हें पकड़ा जा सकता है । इस सूचना पर विश्वास करके SHO अखण्डनगर मय स्वाट टीम प्रभारी मय हमराह के अपने-अपने सरकारी वाहन से बताये हुये मार्ग पर चेकिंग करने लगे कुछ ही देर बाद सामने से एक मोटरसाईकिल आती दिखायी दी पुलिस बल ने टार्च की रोशनी दिखाकर रोकने का ईशारा किया गया लेकिन मुडकर भागना चाहे परन्तु सिखलाये गये तरीके से एक बारिगी दबिश देकर अदम्य साहस का परिचय देते हुये मोटसाईकिल पर सवार तीनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया । कडाई से पूछताछ करने पर सभी ने बारी-बारी से बताया कि हम लोग को दिनांक 31.10.2019 को रोटावेटर की दुकान के मालिक के साथ लूट करनी थी लेकिन उस दिन वह नही मिला फिर उसके बाद हम लोग सजमपुर के रास्ते से आ रहे थे कि एक राहगीर मोबाइल लेकर जा रहा था उसे लूट लिया जब उसने विरोध किया तो हम लोगो ने भेद न खुले गोली मार दी थी । आज पुनः राहगीरो से लूट करने जा रहे थे कि आप लोगो ने पकड लिया।
*नाम पता अभियुक्तगण-*
01. शुभम सिंह पुत्र अमरनाथ सिंह निवासी-बांधगांव, थाना-सरपतहा, जनपद-जौनपुर
02.शिवम सिंह पुत्र पंचम सिंह निवासी-बांधगांव, थाना-सरपतहा, जनपद-जौनपुर
03. विश्वनारायण पाठक उर्फ मोनू उर्फ बजरंगी पुत्र मंगला प्रसाद पाठक निवासी-पठकौली भगासा, थाना-सरपतहा ,जनपद-जौनपुर

*अपराधिक इतिहास-*
01.मु0अ0सं0-382/19 धारा-307/302/394/120B/34भा0द0वि0 थाना-अखण्डनगर जनपद-सुलतानपुर
02.मु0अ0सं0-395/19 धारा-3/25 A ACT थाना-अखण्डनगर जनपद-सुलतानपुर
03.मु0अ0सं0-396/19 धारा-3/25 A ACT थाना-अखण्डनगर जनपद-सुलतानपुर

*गिरफ्तारी का स्थान,दिनांक व समय-*
*स्थान-*संसार पट्टी मोड़ ग्राम-अलाऊद्दीनपुर *दिनांक-* 11.11.2019 *समय-* सुबह 03.15 AM

*बरामदगी(घटना में प्रयुक्त वाहन व आलाकत्ल असलहा)-*
01-वाहन यूपी 44 एवी 2726 एचएफ डीलक्स
02- दो अदद तमंचा 315 बोर
03. तीन अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
04- एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
01.प्रभारी निरीक्षक बेंचू सिंह यादव थाना अखण्डनगर जनपद-सुल्तानपुर
02. उ0नि0 अजय प्रताप सिंह प्रभारी सर्विलांस/स्वाट टीम जनपद-सुल्तानपुर
03.उ0नि0 अनूप सिंह स्वाट टीम क्राइम ब्रांच जनपद-सुल्तानपुर
04.उ0नि0 कृष्णचन्द य़ादव थाना अखण्डनगर जनपद-सुल्तानपुर
05.उ0नि0 परमात्मा सिंह स्वाट टीम जनपद-सुल्तानपुर
06.मु0आ0 मोहन सिंह थाना अखण्डनगर जनपद-सुल्तानपुर
07.मु0आ0 राज कुमार शुक्ला स्वाट टीम जनपद-सुल्तानपुर
08.आरक्षी अनुराग सिंह सर्विलांस जनपद-सुल्तानपुर
09.आरक्षी सुशील शुक्ला स्वाट टीम जनपद-सुलतानपुर
10.आरक्षी समरजीत सरोज स्वाट टीम जनपद-सुल्तानपुर
11.आरक्षी तेजभान स्वाट टीम जनपद-सुल्तानपुर
12.आरक्षी विकास सिंह स्वाट टीम जनपद-सुल्तानपुर
13.आरक्षी हेमन्त यादव स्वाट टीम जनपद-सुल्तानपुर
14.आरक्षी सुशील यादव थाना-अखण्डनगर जनपद-सुल्तानपुर
15.आरक्षी राहुल यादव थाना-अखण्डनगर जनपद-सुल्तानपुर