यूपी/सुलतानपुर-गांजा की बड़ी खेप बरामद, पुलिस ने तस्करों की तोड़ी कमर

0 390

- Advertisement -

*ड्रग माफिया गैंग का एक और सदस्य हुआ गिरफ्तार,पुलिस ने 3 किलो 200 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल*


सुल्तानपुर फ्लैश-पुलिस कप्तान *हिमांशु कुमार* के निर्देश में लगातार चल रही है नशेड़ियों पर लगाम लगाने के लिए छापेमारी,नगर कोतवाली पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता *पूर्व में जेल पहुँचे ड्रग माफिया के साथी मेराज खान को पुलिस ने गिरफ्तार करने में पाई सफलता* निरालानगर चौकी इंचार्ज यादवेंद्र सोनकर की लगातार चल रही थी छापेमारी, बीते शाम निरालानगर चौकी इंचार्ज यादवेन्द्र सोनकर के हाथ लगी सफलता *मेराज खान निवासी करौंदिया को 3 किलो 200 ग्राम गांजे* के साथ किया गिरफ्तार,नगर कोतवाली की कमान संभालने के बाद *नगर कोतवाल केबी सिंह ने नशा खोरो पर टेढ़ी कर रखी है नजर* वही दूसरी तरफ निरालानगर चौकी का प्रभार संभालने के बाद दरोगा यादवेन्द्र सोनकर ने नशा कारोबारियो पर कसा अपना शिकंजा *पूर्व में श्रवण सोनकर,कैश खान व महेन्द्र सोनकर* को भेज चुके है जेल,सालो से फल फूल रहे इस कारोबार की जड़े उखाड़ फेंकने की राह पर चल रहे निरालानगर चौकी इंचार्ज, क्षेत्र की जनता भी अब कहने से नही रही है चूक,शायद अगर ये चौकी प्रभारी पहले ही हमारे क्षेत्र का लेते प्रभार तो हमारे मोहल्ले में न फल फूल पाता ये नशे का कारोबार।

- Advertisement -

प्रेस नोट

थाना कोतवाली नगर दिनांक 27.11.2019

पुलिस अधीक्षक महोदय सुल्तानपुर के निर्देशन में नगर कोतवाल द्वारा अभियान चलाकर गांजा बेचने वालों की सरगर्मी तलाश की गई । जिसके अंतर्गत श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के कुशल मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक यादवेन्द्र सोनकर, उपनिरीक्षक सैय्यद नियाजी हुसैन, हेड कांस्टेबल रमेश तिवारी ,कांस्टेबल अखिलेश यादव की सक्रियता में मादक पदार्थ विक्रेता का सरगना अभियुक्त मेराज अहमद पुत्र लाल मोहम्मद निवासी करौंदिया पुलिस लाइन थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर को आज दिनांक 27.11.2019 को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के पास से 3 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ । अभियुक्त उपरोक्त महेंद्र सोनकर पुत्र स्वर्गीय सोनकर निवासी करौंदिया थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर में मुकदमा संख्या 1327/19 धारा 8/ 20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।

नाम पता अभियुक्त

मेराज अहमद पुत्र लाल मोहम्मद निवासी करौंदिया पुलिस लाइन थाना कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर

अभियुक्त का अपराधिक इतिहास

1 मु0अ0सं0 903/19 धारा 20/8 व 8/21 एनडीपीएस एक्ट
2. मु0अ0सं0 1056/19 धारा 379/411 आईपीसी
3. मु0अ0सं0 1058/19 धारा 41/411/413 आईपीसी