यूपी/अमेठी-राज्यमंत्री ने किया दो दिवसीय उद्यम समागम एंव ओडीओपी प्रदर्शनी का शुभारंभ

0 187

- Advertisement -

यूपी/अमेठी-राज्यमंत्री ने किया दो दिवसीय उद्यम समागम एंव ओडीओपी प्रदर्शनी का शुभारंभ

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

लघु उद्योगों से मिली नई पहचान, स्वरोजगार को मिला सम्मान

दो दिवसीय उद्यम समागम एंव ओ0डी0ओ0पी0 प्रदर्शनी का आज संजय गांधी राजकीय पॉलिटेक्निक,जगदीशपुर में राज्यमंत्री सुरेश पासी एवं जिलाधिकारी अरुण कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया।प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित स्टाल लगाकर उत्पादों का प्रदर्शन किया गया,जिसका भारी संख्या में लोगों ने अवलोकन किया।

इस अवसर पर राज्यमंत्री सुरेश पासी ने कहा कि हमारे जनपद की पहचान एक जनपद एक उत्पाद के अंतर्गत मूंज क्राफ्ट को लिया गया है। इस उत्पाद से हमारे जनपद की पहचान देश एवं विदेश में बढ़ी है केंद्र व राज्य सरकार उद्यमियों को उद्योग लगाने के लिए पूरी सहायता दे रही हैं,जिससे उद्यमियों को उद्योग स्थापित करने में सहायता मिल रही है तथा उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है।उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की जनकल्याणकारी सरकार हर युवाओं को हर हाथ को रोजगार मिले इसके लिए प्रचुर मात्रा में उद्योगों को बढ़ावा देकर रोजगार देने की दिशा में कार्य कर रही हैं। सरकार व प्रशासन पूरी तरह से उद्यम/उद्यमियों के प्रोत्साहन हेतु पूरी तरह से दृढ़ संकल्पित है।राज्यमंत्री ने मौजूद लोगों से कहा कि इस प्रदर्शनी/मेले का अवलोकन कर अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर लाभ उठाएं। ओडीओपी प्रोडक्ट पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि उद्यम समागम का उद्देश्य बेरोजगार युवा/युवतियों को रोजगारोन्नोमुखी किया जाना है, ताकि जनपद की पहचान ओडीओपी प्रोडक्ट के माध्यम से देश-विदेश में हो सके।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि जनपद के ओडीओपी मूंज क्राफ्ट से जनपद को एक पहचान मिली है जिसके अन्तर्गत लघु उद्योगों को मिली नई पहचान के साथ ही स्वरोजगार से सम्मान भी मिला है।इस दौरान राज्यमंत्री ने खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा पांच इलेक्ट्रिक चाक कुम्हारों को वितरित किया।

प्रदर्शनी में कृषि विभाग,श्रम विभाग, वाणिज्य कर विभाग, भूमि संरक्षण विभाग,कौशल विकास मिशन,आईटीआई, वन विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, स्वास्थ्य विभाग,बाल विकास, यूपी नोएडा,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, उद्यम समागम एवं ओडीओपी द्वारा करीब 100 स्टाल लगाकर उत्पादों का प्रदर्शन किया गया और उद्यमियों तथा जनसामान्य को जानकारी भी दी गई।

इस अवसर पर विधायक अमेठी गरिमा सिंह,मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ,जिला विकास अधिकारी बंशीधर सरोज,संयुक्त आयुक्त उद्योग एच.पी. सिंह,निदेशक एमएसएमई आई. बी. सिंह,प्रभागीय वनाधिकारी यूपी सिंह,जीएमडीसीआईसी संजय कुमार,खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी राकेश पांडे,जिला पंचायत राज अधिकारी देवेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी,उद्यमी एवं जन सामान्य मौजूद रहे।