यूपी/फतेहपुर-सातवीं आर्थिक गणना की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई संपन्न
सातवीं आर्थिक गणना की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई संपन्न
यूपी/फतेहपुर में सातवीं आर्थिक गणना की बैठक जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह की अध्यक्षता में कॉलेक्ट्रेट महात्मा गाँधी सभागार में गठित सदस्यों के साथ सम्पन हुई । इसमें सातवीं आर्थिक गणना शुरू करने की चर्चा की गयी । उन्होंने बताया कि आर्थिक गणना 2012 में की गई थी । यह गणना 2019 में मोबाइल एप के द्वारा गणना की जानी है यह कार्य कॉमन सेंटर के माध्यम किया जाना है ,इसमें नियुक्ति सुपरवाइजर जन सेवा केन्द्र के संचालकों को बनाया गया है जो गणना करवाएंगे, के द्वारा नियुक्त प्रगणक गणना करेंगे । 440 ग्रामीण क्षेत्रों में एव 17 शहर में प्रगणन खंड बनाये है । इस कार्य का सत्यापन उपयुक्त उद्योग, सहायक सांख्यकी अधिकारी द्वारा कार्य को 10-10 प्रतिशत किया गया कार्य सत्यापित करेंगे । जिलाधिकारी ने कहा कि परिवार में नौकरी, उद्यम आदि का पूरा विवरण एकत्र करना सुनिश्चित करे ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि बीएचएनडी, मोबाइल वैन का माइक्रो प्लान की सूची मेरे एवं सीडीओ के समक्ष प्रस्तुत करे ।
इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, सीएमओ, उपायुक्त उद्योग डीपीआरओ, सहायक श्रमायुक्त, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, सहायक निबंधन सहकारिता, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, अभिहित खाद्य सुरक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक सामान सेवा केन्द्र सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे ।