अमेठी।शासन द्वारा नामित तीन सदस्यीय महिला नोडल अधिकारियों ने की बैठक

0 128

- Advertisement -

अमेठी।शासन द्वारा नामित तीन सदस्यीय महिला नोडल अधिकारियों ने की बैठक

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

महिला परक कार्यक्रमों/योजनाओं को लेकर किया बैठक

प्राथमिक विद्यालय, आंगनवाड़ी, जीजीआईसी, कस्तूरबा गांधी व संजय गांधी पॉलिटेक्निक का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री कन्या योजना की किया समीक्षा

शासन द्वारा नामित तीन सदस्यीय महिला नोडल अधिकारियों ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक किया। जिसमें प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार उत्तर प्रदेश शासन/नोडल अधिकारी श्रीमती मोनिका एस गर्ग ने आज बीएचएएल गेस्ट हाउस जगदीशपुर में जनपदीय अधिकारियों के साथ महिला परक कार्यक्रमों/योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक किया। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि महिलाओं से संबंधित समस्त प्रकार की योजनाओं का लाभ उन्हें दिया जाए साथ ही महिला अपराध पर प्रभावी नियंत्रण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी महिला परक योजनाओं व महिला अपराध को लेकर काफी संवेदनशील हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा बालिकाओं का पंजीकरण कराने के निर्देश दिए। बैठक के उपरांत नोडल अधिकारी ने मॉडल प्राइमरी विद्यालय कमरौली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं से मिड डे मील, कापी- किताबों व ड्रेस वितरण के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बच्चों से पढ़ाई के बारे में पूछा जिस पर छात्र-छात्राओं ने उनके द्वारा पूछे गए सवालों का सही उत्तर दिया। इसके उपरांत नोडल अधिकारी संजय गांधी पॉलिटेक्निक जगदीशपुर का निरीक्षण किया। वहां पर उन्होंने छात्राओं के उपयोग हेतु बने प्रसाधन का निरीक्षण कर साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक को जनपद के समस्त विद्यालयों में निरंतर बालिका सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए। इसके बाद नोडल अधिकारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय व जीजीआईसी जगदीशपुर का निरीक्षण कर समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा, पुलिस अधीक्षक डा. ख्याति गर्ग, अपर निदेशक नीलम सचान महिला एवं बाल विकास, मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ, उप जिलाधिकारी मुसाफिरखाना महात्मा सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरएम श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी बंशीधर सरोज, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक नंदलाल गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी देवेंद्र सिंह, परियोजना निदेशक आशुतोष दुबे सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।