सुलतानपुर-हेडमास्टर ने पत्नी व तीन बच्चों से किया किनारा,तो DM जनता दर्शन में बनी सहारा,
तत्काल महिला हेल्पलाइन 181 को मौके पर भेजा कर शिकायतकर्ता की शिकायत की की पुष्टि,भरण पोषण के लिए DM ने दिया आदेश,
सुलतानपुर-भरण पोषण समस्या का जिलाधिकारी ने किया निदान
शासन की प्राथमिकताओं में एक जन समस्याओं का निराकरण, को साकार करती हुई जिलाधिकारी सी इंदुमती ने जनता दर्शन के दौरान आई भरण पोषण संबंधी समस्या का किया निराकरण
जिलाधिकारी के जनता दर्शन के दौरान किरंtuल निशा निवासी ग्राम सैदपुर थाना गोसाईगंज द्वारा शिकायत की गई कि उनका पति मोहम्मद इस्माइल जो कि प्राथमिक विद्यालय महमूदपुर बुढवल में प्रधानाचार्य है, उसने मारपीट कर घर से निकाल दिया है, उसके साथ तीन बच्चे हैं, जो एक किराए के मकान में रहते हैं, उसे भरण-पोषण की काफी समस्या है l जिलाधिकारी ने तत्काल महिला हेल्पलाइन 181 को मौके पर भेजा l टीम द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायत की पुष्टि की गई l इस पर जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ता के पति को भरण-पोषण हेतु तत्काल ₹25000 देने के आदेश दिए l