अमेठी-पीपरपुर थाना क्षेत्र में गोवंश का हुआ वध,पुलिस ने किया केस दर्ज

0 172

- Advertisement -

अमेठी।पीपरपुर थाना क्षेत्र में गोवंश का हुआ वध,पुलिस ने किया केस दर्ज

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

किसान के पशुशाला से गायब हुये बछड़े का सिर कटा क्षत-विक्षत शव नदी के किनारे मिला

किसान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।पीपरपुर थाना क्षेत्र के पीपरपुर गांव निवासी अरविन्द यादव का बछड़ा शनिवार को घर से गायब हो गया था। खोजबीन करने पर मंगलवार की सुबह लगभग 9 बजे बछड़े का सिर कटा क्षत-विक्षत शव नदी के किनारे मिला।स्थानीय थाना क्षेत्र के पीपरपुर गांव के पास स्थित एक खेत मे मिला।

किसान अरविन्द कुमार पहुंचकर बछड़े की पहचान किया।गौवंश की चोरी कर हत्या किये जाने की सूचना मिलते ही हिन्दू युवा वाहिनी के दर्जन भर कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंच गये।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष पीपरपुर रवीन्द्र सिंह ने तहकीकात किया। गांव के ही मोहम्मद वसीम की निशानदेही पर और पशुपालक की तहरीर पर गांव के ही मोहम्मद नाजिर के विरुद्ध गोवंश निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।बछड़े के शव का पोस्टमार्टम करवाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृत मिले बछड़े का मांस निकाल लिया गया है। किसान की तहरीर पर मोहम्मद नाजिर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।