अमेठी-भारतीय किसान यूनियन ने किसानों की समस्याओं को लेकर सांसद को दिया ज्ञापन, सांसद-विधायक को भाकियू ने दिया नौ सूत्रीय मांगपत्र

0 191

- Advertisement -

अमेठी।भारतीय किसान यूनियन ने किसानों की समस्याओं को लेकर सांसद को दिया ज्ञापन, सांसद-विधायक को भाकियू ने दिया नौ सूत्रीय मांगपत्र

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

भारतीय किसान यूनियन के जिलाप्रभारी प्रमोद मिश्रा ने सांसद स्मृति ईरानी को नौं सूत्रीय मांगपत्र रेलवें स्टेशन पर सौपां।

अमेठी ककवा रोड रेलवें क्रासिंग 102 बी पर ओबर ब्रिज का निर्माण कराया जाय जिससे आमजन की समस्या का निदान हो सके।बिराहिमपुर रेलवें क्रासिंग पर अन्दर पास का निर्माण अमेठी स्टेशन रेलवें कम्पाउंड पर खाली पड़ी जगह पर सौन्द्रयीकरण कराया जाय व सीएचसी अस्पताल में अच्छी दवाओं का अभाव मरीज मजबूरी में मंहगी दवाएं खरीद रहे है। समुचित दवा व्यवस्था।

आवारा पशुओं द्वारा फसल नष्ट करना एक गंभीर समस्या इस पर सफल अंकुश लगाया जाना तथा खण्ड 49 नहर का 90 प्रतिशत हिस्सा अमेठी जनपद में है 20 प्रतिशत सुलतानपुर में है।जिसके बावजूद भी कार्यालय हस्तानानतरित होकर सुलतानपुर से संचालित किया जा रहा है।जिससे प्रेशकां को लाभ नही मिल पा रहा है,टाउन ऐरिया अमेठी में जलनिगम द्वारा 15 वर्षों से पानी की सप्लाई बंद है।जिसे बहाल कराना जरूरी है सहित नौ बिन्दुओं पर मांग पत्र स्मृति ईरानी को सौपा।किसानों की शिकायत आज चर्चा का विषय रहा गौरतलब है कि ककवा रेलवें क्रासिंग पर सांसद और डीआरएम लखनऊ चुप्पी साधे रहे जबकि जाम की समस्या से छात्र व्यापारी और नौकरी पेशा के साथ साथ आने जाने वाले बेहद परेशान है।