अमेठी-पीड़ित ने प्रधान पर पैसा लेकर आवास देने की BDO से की शिकायत, मुसहर जाति का हैं गरीब पीड़ित,ब्लाक संग्रामपुर के पतापुर गांव का है मामला
अजय कुमार मुशहर ने कहा कि मैं आवास के लिए संग्रामपुर ब्लाक में आया हु मैंने प्रधान से आवास के लिए कहा तो प्रधान ने कहा कि 500 रुपया आवास का फार्म भरने के लिए पहले लगेगा और जब आवास आ जायेगा तो 15000 रुपया और देना होगा।
अमेठी-पीड़ित ने प्रधान पर पैसा लेकर आवास देने की BDO से की शिकायत, मुसहर जाति का हैं गरीब पीड़ित,ब्लाक संग्रामपुर के पतापुर गांव का है मामला
चंदन दुबे की रिपोर्ट
अभी कुछ दिन पहले ग्रामसभा पतापुर में प्रधान व सचिव द्वारा ग्रामसभा के पैसे में बंदरबांट का मामला सामने आया ही था कि उसी बीच गांव के अजय कुमार अपनी पत्नी के साथ संग्रामपुर ब्लाक पहुचे जहा पर उन्होंने खंड विकास अधिकारी को शिकायत करनी चाही की उन्हें आवास नही मिला वो मुसहर जाति की श्रेणी में आते है और बहुत ही गरीब तबके के है लेकिन खंड विकास अधिकारी के न मिलने पर उन्होंने अपना शिकायती पत्र सहायक खंड विकास अधिकारी को दिया और उन्होंने विनती की की हमे आवास दिया जाय हम बहुत ही गरीब है।
अजय कुमार मुशहर ने कहा कि मैं आवास के लिए संग्रामपुर ब्लाक में आया हु मैंने प्रधान से आवास के लिए कहा तो प्रधान ने कहा कि 500 रुपया आवास का फार्म भरने के लिए पहले लगेगा और जब आवास आ जायेगा तो 15000 रुपया और देना होगा।