सुलतानपुर-थाना मोतिगरपुर में डीएम व एसपी ने सुनी जन शिकायतें
थाना मोतिगरपुर में डीएम व एसपी ने सुनी जन शिकायतें
सुलतानपुर 21 सितम्बर/ थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती एवं पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार ने थाना मोतिगरपुर में पहंुचकर 11 जन शिकायतों को सुना तथा 05 शिकायतों का निराकरण मौके पर ही कर दिया। शेष शिकायतों को समयान्तर्गत निस्तारण के निर्देश पुलिस एवं राजस्व के अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा थाना मोतिगरपुर का निरीक्षण भी किया गया।
थाना समाधान दिवस में कुल 11 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमे से 05 शिकायती प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही तत्काल निस्तारण कर दिया गया। शेष 06 शिकायती प्रार्थना पत्र जो कि भूमि विवाद से सम्बन्धित थे, जिन्हें गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने राजस्व एवं पुलिस के अधिकारियों को संयुक्त रूप से मौके पर जाकर समयान्तर्गत निराकरण के निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने राजस्व एवं पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह समन्वय बनाते हुए भूमि आबादी से सम्बन्धित विवादों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद सम्बन्धित छोटे-छोटे प्रकरण कभी.कभी बड़ा रूप ले लेते हैं। इसलिये भूमि विवाद सम्बन्धित प्रकरणों को गम्भीरता से लेते हुए मौका मुवायना कर तत्काल प्रकरण का निस्तारण किया जाये। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाये।
जिलाधिकारी ने किया थाना मोतिगरपुर का निरीक्षण
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने थाना मोतिगरपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना के विभिन्न पटलों एवं प्रांगण की साफ-सफाई देखी तथा अभिलेखों का निरीक्षण भी किया।
जिलाधिकारी ने थाना निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष मोतिगरपुर को निर्देशित करते हुए कहा कि वह थाना प्रांगण की साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर रखें। थाना के अन्तर्गत निर्मित शौंचालयों में पानी आदि की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित की जाये। थाना की बाउण्ड्रीवाल न होने पर जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष को बाउण्ड्रीवाल का आगड़न बनवाकर शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये, ताकि बाउण्ड्रीवाल का बजट शासन से आवंटित कराया जा सके। उन्होंने थाना परिसर में खड़े अधिक संख्या में किये गये वाहनों को नियमानुसार नीलाम किये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अभिलेखों के निरीक्षण के दौरान त्यौहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, एस0सी0 एस0एस0टी0, गुण्डा एक्ट, थाना एवं तहसील समाधान दिवस रजिस्टर आदि का अवलोकन किया तथा अभिलेखों को अद्यतन रखने के निर्देश थानाध्यक्ष को दिये।