सुलतानपुर-किसान यूनियन मजदूर संगठन ने तिकोनिया पार्क से भरी हुंकार, हमारी मांगे ना मानी गई तो26तारीख को होगा उग्र आंदोलन

गन्ना संस्थान लखनऊ में 25 सितम्बर को करेगा प्रदर्शन,दी गई जानकारी प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह ने बताया

0 228

- Advertisement -

सुलतानपुर/-

News-1 गन्ना भुगतान जैसी तमाम समस्यायों को लेकर किसान यूनियन गन्ना संस्थान लखनऊ में 25 सितम्बर को करेगा प्रदर्शन,दी गई जानकारी प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि
गन्ना भुगतान जैसी कई बिंदुओं को लेकर किसान परेशान हैं और लखनऊ में गन्ना संस्थान पर इकट्ठा हों कर किसान प्रदर्शन करेंगे,आगामी 25 सितम्बर को पूरे प्रदेश से पांच लाख किसान पहुंचेगे लखनऊ,प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह ने किया ऐलान

- Advertisement -

News-2 किसान यूनियन मजदूर दलित संगठन ने सोमवार को तिकोनिया पार्क से भरी हुंकार,कई मांगो का पुलिंदा जिला प्रशासन को सौपा गया है अभी तक आश्वासन के शिवा कुछ भी नही मिला अगर हमारी मांगे ना मानी गई तो हमरा संगठन 26तारीख को जनपद में उग्र आंदोलन करेगा इस बात की जानकारी संगठन के जिला अध्यक्ष राम पियारे यादव ने तिकोनिया पार्क पर बैठक करते हुए कही