रायबरेली-13 घंटे बंद रहा राजघाट फीडर, बिजली को तरसे 15 हजार शहरी

0 139

- Advertisement -

13 घंटे बंद रहा राजघाट फीडर, बिजली को तरसे 15 हजार शहरी

रिपोर्ट- हिमांशु शुक्ला

- Advertisement -

रायबरेली : शहर में राजघाट के पास किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से बिजली के चार खंभे टूट गए। इसके चलते राजघाट फीडर 13 घंटे तक बंद रहा। करीब 15 हजार आबादी को बिजली के लिए तरसना पड़ा। शाम को मरम्मत के बाद जब आपूर्ति बहाल हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली।

तेलियाकोट बिजली उपकेंद्र के राजघाट फीडर से राजघाट, सुभाष नगर, बजरंग नगर, राना नगर, न्यू राना नगर, अमरेशपुरी कॉलोनी समेत अन्य कई मुहल्लों को बिजली आपूर्ति की जाती है। रविवार की सुबह किसी वाहन ने रायबरेली-कानपुर रोड पर लगे इस फीडर की लाइन के खंभों में टक्कर मार दी। एचटी लाइन और एलटी लाइन के चार खंभे टूट गए। गनीमत रही कि सुबह के वक्त सड़क और इलाके में सन्नाटा था। वरना आपूर्ति के दौरान बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। सूचना मिलने पर विभाग के एसडीओ प्रथम मनीष यादव, जेई रविकांत अन्य कर्मचारियों के साथ पहुंचे। इसके बाद मरम्मत शुरू हुई! राजघाट फीडर से जुड़े इलाकों में करीब 13 घंटे तक लोग बिजली के लिए परेशान रहे। कई घरों में पानी की भी दिक्कत रही। एसडीओ ने बताया कि खंभों के साथ बिजली के तार और क्रॉस आर्म समेत अन्य उपकरण भी खराब हो गए थे। ऐसे में तार से लेकर अन्य सभी उपकरण बदलने पड़े। जिसमें वक्त लग गया। मौरंग वाले ट्रकों पर शक विभागीय अफसरों को राजघाट पर खड़े होने वाले मौरंग लदे ट्रकों पर शक है। एसडीओ का कहना है कि संभवत: इन्हीं की टक्कर से खंभे टूटे हैं। फिलहाल, पुलिस को अज्ञात वाहन के खिलाफ तहरीर दी गई है। पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाएगी।