रायबरेली-चौबीस घंटे में 24 बार कटती है बिजली : डॉ. मनोज
ऊंचाहार विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. मनोज कुमार पांडेय ने पत्रकारों से रूबरू होने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि बिजली, नहरों में पानी, खाद, मनरेगा और एनटीपीसी के मजदूरों के उत्पीड़न को लेकर 16 सितंबर को ऊंचाहार तहसील पर धरना दिया जाएगा।
चौबीस घंटे में 24 बार कटती है बिजली : डॉ. मनोज
हिमांशु शुक्ला
रायबरेली : जिले में विद्युत आपूर्ति बद से बदतर होती जा रही है। यहां तक कि 24 घंटे में 24 बार बिजली कटती है। रोस्टर को दरकिनार कर अघोषित कटौती की जा रही है। अफसरों द्वारा कंपलेंट अटेंड नहीं की जाती है। जिसका दुष्परिणाम यह है कि ऊंचाहार तहसील के पचखरा गांव में धान की रोपाई कर रही छह गरीब किसान महिलाओं को जान गंवाकर भुगतना पड़ा।
यह बात ऊंचाहार विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. मनोज कुमार पांडेय ने पत्रकारों से रूबरू होने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि बिजली, नहरों में पानी, खाद, मनरेगा और एनटीपीसी के मजदूरों के उत्पीड़न को लेकर 16 सितंबर को ऊंचाहार तहसील पर धरना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक तरफ विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही है, वहीं महज एक बल्ब जलाने वाले गरीब को अनाप-शनाप बिल भेज दिया जाता है। जिन्हें ठीक कराने के नाम पर विभाग धन उगाही कर रहा है। विधानसभा क्षेत्र में नहरों की कहीं सफाई नहीं हुई है। विभाग एवं जेबी ठेकेदारों की मिलीभगत से लाखों रुपये नहरों की सफाई के नाम पर निकाल लिया गया। ऊंचाहार विधायक ने कहा कि समितियों में खाद गायब है। किसान भटक रहे हैं। बेसहारा मवेशियों के लिए कोई मजबूत तैयारी नहीं है। मनरेगा के धन का उपयोग नियमों एवं मानकों के खिलाफ हुई है। 60-40 के रेशियों को दरकिनार कर कुछ ठेकेदारों ने करोड़ों रुपये का कार्य करा दिया गया। डेढ़ दर्जन से अधिक राजकीय नलकूप विभाग द्वारा मरम्मत न कराए जाने के कारण बंद पड़े हैं। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी में कार्यरत कंपनियों में स्थानीय श्रमिकों को रोजगार न देकर बाहरी व्यक्तियों को प्राथमिकता दी जा रही है। ऐसे में जनता का उत्पीड़न हो रहा है। इन सब मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।