यूपी/सुल्तानपुर-प्रेगनेंट महिला के पेट मे ही खत्म हुआ बच्चा,DM से ग्रामीणों ने लगाई फरियाद,स्कूल ना जाने को मजबूर हुए बच्चे,क्या है पूरा मामला देखे रिपोर्ट,

वही गांव के बच्चों ने भी DM सी इंदुमती से बताया कि हम पढ़ना चाहते हैं लेकिन सड़क ना होने के चलते स्कूल नहीं जा पा रहे हैं ,जिस पर डीएम ने बच्चों की बातों को गंभीरता से सुना।

0 375

- Advertisement -

यूपी/सुल्तानपुर-प्रेगनेंट महिला के पेट मे ही खत्म हुआ बच्चा,स्कूल पढने नही जा पा रहे हैं बच्चें,उबड़ खाबड़ सड़क से हो रहा है हादसा,ग्रामीणों ने DM से की फरियाद

- Advertisement -

बताते चलें कि डीएम के सुबह के जनता दर्शन में उस वक़्त कौतूहल छाया जब स्कूल के छोटे छोटे बच्चे व गांव के ग्रामीण अपनी फरियाद लेकर पहुँचे,मामला विकास क्षेत्र कूरेभार के बलरामउ मानिकपुर का है उस शिकायत में आम जनता ने आरोप लगाया कि गांव में पहुंचने वाली सड़क की स्थिति बद से बदतर हो गई है जिसके चलते बच्चों का पठन-पाठन का कार्य नहीं हो पा रहा है लेकिन सबसे बड़ी घटना एक हफ्ते पूर्व उस वक्त हुई जब एक गर्भवती स्त्री को प्रसव के लिए गांव के लोग उसी उबड़ खाबड़ रास्ते ठेले से लेकर निकले और अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने बताया कि बच्चा पेट में ही खत्म हो गया। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश छाया और इसकी शिकायत कई अधिकारियों से की लेकिन आज तक सुनवाई नहीं हो पाई थकहार कर आज सैकड़ों की संख्या में पहुँचे ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से अपनी आपबीती सुनाई।
वही गांव के बच्चों ने भी DM सी इंदुमती से बताया कि हम पढ़ना चाहते हैं लेकिन सड़क ना होने के चलते स्कूल नहीं जा पा रहे हैं ,जिस पर डीएम ने बच्चों की बातों को गंभीरता से सुना।
गौरतलब हो कि सारी शिकायतों को लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने पत्र के माध्यम से डीएम सी इंदुमती अपनी आपबीती सुनाई जिलाधिकारी ने आए हुए ग्रामीणों की बातों को सुनकर और शिकायती पत्र लेकर जल्द ही कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया