जौनपुर-क्षेत्रीय विधायक दिनेश चौधरी के खिलाफ सोमवार को भी हुई नारेबाजी

एक साल से खराब पड़े ट्यूबेल को ठीक नहीं कराने से नाराज़ औवार गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ गांव के ट्यूबवेल पर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।

0 373

- Advertisement -

क्षेत्रीय विधायक दिनेश चौधरी के खिलाफ सोमवार को भी हुई नारेबाजी

जौनपुर रिपोर्ट मनीष पाठक

- Advertisement -

नागरिकों ने विधानसभा पर समस्याओं के निदान की वजाय केवल लूटखसोट करने पर ध्यान देने का लगाया आरोप
केराकत। जौनपुर
एक साल से खराब पड़े ट्यूबेल को ठीक नहीं कराने से नाराज़ औवार गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ गांव के ट्यूबवेल पर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।
गांव के सुशील कुमार सिंह, मीरा देवी,आलोक सिंह, मनोज कुमार निषाद, बलवन्त सिंह, रामजीत यादव, दयाराम यादव, सुनील सिंह, प्रेमा देवी, अनीता देवी आदि ने बताया कि भाजपा विधायक कोई काम नहीं कर रहे हैं। गांव, बाजार जहां देखिए समस्याएं ही समस्याएं हैं।
विधानसभा क्षेत्र के नहरों में पानी नहीं है। अनेक ट्यूबेल लम्बे समय से खराब पड़े हैं। फसलें सूख रही हैं। क्षेत्रीय अस्पतालों पर डॉक्टर नहीं मिलते हैं। ग्रामीणों की शिकायत है कि विधायक से कहने के बाद भी वे सुन नहीं रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि उनके नाम पर उनका एक प्रतिनिधि लूट खसोट कर रहा है।
इसके पहले रविवार को भारी संख्या में किसानों और आम नागरिकों ने जिसमें अनेक भाजपा कार्यकर्ता भी थे थानागद्दी में नहर पुलिया पर विधायक के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला जलाया था।