अमेठी-पूर्व सांसद राज्य सभा सांसद डा संजय सिंह और पूर्व मंत्री अमिता सिंह पूजा अर्चना कर मनाएगी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन

0 192

- Advertisement -

अमेठी।पूर्व सांसद राज्य सभा सांसद डा संजय सिंह और पूर्व मंत्री अमिता सिंह पूजा अर्चना कर मनाएगी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन के मौके पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री अमेठी नरेश पूर्व राज्य सभा सांसद डा संजय सिंह और पूर्व मंत्री अमिता सिंह संग्रामपुर ब्लाक पर स्थित प्राचीन काली माता मंदिर मे पूजा अर्चना करेगे।

यू पी सरकार की पूर्व मंत्री डा अमिता सिंह ने बताया कि 17 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है इस अवसर महराज अमेठी के साथ वे सुबह 10 बजे माता कालिकन धाम मे पूजा अर्चना बाद मंदिर परिसर की साफ सफाई करूंगी।

बताते चले की अमेठी की सियासी जमीन की पहचान व यहा के अमन चैन के साथ अमेठी राज परिवार का मजबूत रिस्ता रहा है राजा गुरूदत्त सिंह एंव राजालाल माधव सिंह ने अपनी तलवारो की ताकत से हमेशा अमेठी की आन मान शान की रक्षा की तो राजर्षि रणंजय सिह ने शिक्षा के क्षेत्र मे अमेठी का नाम देश मे स्थापित किया डा संजय सिंह आज उसी परमपरा को आगे बढा रहे है।

अमेठी के कुछ पूर्व के दिनो को याद करे जब जब डा संजय सिंह थोडा भी अमेठी से दूर हुए अपराधी सर उठाने ही नही लगे बल्कि आम आदमी के लिए संकठ बन गये थे।