अमेठी।निराश्रित गोवंश के भरण पोषण पर मिलेगी आर्थिक सहायता-पशु चिकित्सा अधिकारी
अमेठी।निराश्रित गोवंश के भरण पोषण पर मिलेगी आर्थिक सहायता-पशु चिकित्सा अधिकारी
चंदन दुबे की रिपोर्ट
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश पाठक ने बताया कि मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा निराश्रित/बेसहारा गोवंश के पूर्ण रूप से भरण-पोषण प्रदान करने हेतु बेसहारा गोवंश संरक्षण एवं संवर्धन के लिए मुख्यमंत्री निराश्रित/बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना संचालित की गई है।जिसके अंतर्गत इच्छुक किसानों/पशुपालकों/अभ्यर्थियों जो निरसित/बेसहारा गोवंश के भरण पोषण करने हेतु तैयार हैं उनको प्रति गोवंश की दर से ₹30 संबंधित व्यक्ति/पशुपालक के बैंक खाते में प्रतिमाह डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की जाएगी। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि निराश्रित/बेसहारा गोवंश (जिसमें कान में छत्ता अनिवार्य होगा) के इच्छुक कृषकों/पशुपालकों को जिला प्रशासन द्वारा स्थापित एवं संचालित स्थाई/अस्थाई गोवंश संरक्षण केंद्रों के माध्यम से दिए जाएंगे, जोकि चिन्हित पशुपालक को सुपुर्द किए गए गोवंश को किसी भी दशा में विक्रय नहीं करेंगे और ना ही उन्हें छुट्टा छोड़ेंगे। उन्होंने बताया कि इस योजना से लाभान्वित होने के लिए इच्छुक पशुपालक/कृषक अथवा अन्य व्यक्ति को संबंधित विकास खंड का मूलनिवासी होना चाहिए तथा वर्तमान में निवासरत भी होना चाहिए, उसे पशुओं के पालन पोषण का अनुभव होना चाहिए व उसके पास पशुओं के रखरखाव हेतु पर्याप्त स्थान व साधन होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्तियों को अधिकतम 4 गोवंश ही दिए जाएंगे जिसमें नववस्तों की गणना नहीं की जाएगी यथा मादा गोवंश व उसका दूध पीने वाले बछड़े को एक ही माना जाएगा। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पात्र व्यक्तियों के नाम से आवेदन के दिनांक को किसी भी राष्ट्रीय बैंक में आधार लिंक क्रियाशील बैंक खाता होना चाहिए दुग्ध समितियों व प्रशिक्षित पैरावेटरों/ पशुमित्रों से जुड़े आवेदक कर्ताओं को प्राथमिकता/वरीयता दी जाएगी। चयन प्रक्रिया हेतु निर्धारित प्रारूप पर अपने पहचान पत्र यथा आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड तथा बैंक पासबुक की छायाप्रति आवेदन पत्र के साथ भरा जाएगा। पात्र व्यक्ति अपने ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी अथवा पशु चिकित्साधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।