जौनपुर-पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ना संघ की प्राथिमकता।जौनपुर पत्रकार संघ।

केराकत में जिलाध्यक्ष व महामंत्री का हुआ जोरदार स्वागत।

0 53

- Advertisement -

पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ना संघ की प्राथिमकता।जौनपुर पत्रकार संघ।

केराकत में जिलाध्यक्ष व महामंत्री का हुआ जोरदार स्वागत।

- Advertisement -

रिपोर्ट-मनीष पाठक

केराकत (जौनपुर) जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशि मोहन सिंह क्षेम और महामंत्री मधुकर तिवारी के गुरुवार को केराकत आगमन पर केराकत तहसील के पत्रकारों ने केराकत पत्रकार भवन में जोरदार स्वागत किया।जौनपुर पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष शशि मोहन सिंह क्षेम ने कहा कि आज केराकत तहसील के इतनी बड़ी संख्या में पत्रकारों का उपस्थित होना पत्रकारों की एकजुटता को दर्शाता है और उन्होंने कहा कि पत्रकारों के मान सम्मान, स्वाभिमान व हितों की लड़ाई लड़ने से जौनपुर पत्रकार संघ कभी भी पीछे नहीं हटेगा। जब भी केराकत तहसील के पत्रकारों को हमलोगो की जरूरत होंगी हमलोग सदैव तत्पर रहेंगे।
गुरुवार को केराकत पत्रकार भवन में आयोजित एक स्वागत समारोह को वे सम्बोधित कर रहे थे। श्री क्षेम ने कहा कि जौनपुर पत्रकार संघ ने जनपद के सभी पत्रकारों का दो लाख रुपये का बीमा कराने का निर्णय लिया है। जिलामहामंत्री मधुकर तिवारी ने कहा कि पत्रकारों को संगठित होना जरूरी है। संगठन मजबूत रहेगा तो हम किसी भी ताकत को अपने हक अधिकार के लिए लड़ाई लड़ कर उसे मजबूर कर सकते हैं।उन्होंने पत्रकारों से सभी भेदभाव भूलकर एक रहने की अपील की। इसी क्रम में केराकत तहसील के वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल हक अंसारी ने अपने चिरपरिचित शायराना अंदाज में कहा कि परिंदे को परवाज करने दो,इनके हौसले को परवाज करने दो,उनको मंजिल पाने की बहुत हसरत, इन्हें मंजिल के लिए आगाज करने दो।इस अवसर पर राम दयाल द्विवेदी, रामदास यादव, अब्दुल हक़ अंसारी, मो०आरिफ अंसारी, संजय शुक्ल, मुरलीपाल, दिलीप विश्वकर्मा, रामजनम पटेल, पुष्पेन्द्र सिंह, अरविन्द सेठ प्रवीन कुमार, दीपनरायन सिंह एवं केतन विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केराकत पत्रकार संघ अध्यक्ष अमित सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत कर आभार प्रकट किया। तथा संचालन पंकज कुमार पांडेय ने किया।