अमेठी।अधिकारी पूरी इच्छा शक्ति के साथ जनकल्याणकारी योजनाओं का करे संचालन-प्रभारी मंत्री

0 108

- Advertisement -

अमेठी।अधिकारी पूरी इच्छा शक्ति के साथ जनकल्याणकारी योजनाओं का करे संचालन-प्रभारी मंत्री

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार मे हुई जिला योजना समिति की बैठक

प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता पर करें अधिकारी-जिलाधिकारी

05 अरब 10 करोड़ 47 लाख रूपये की जिला योजना समिति में स्वीकृति

जनपद के प्रभारी मंत्री श्री मोहसिन रजा की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए जिला योजना समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई । बैठक में 05 अरब 10 करोड 47 लाख रूपये के परिव्यय की स्वीकृति प्रदान की गई। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिला योजना की जनपद के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है। विकास कार्य पूर्ण पारदर्शिता एवं गुणवत्तापरक ढंग से पूरा हों जिससे समस्त जनपदवासी लाभान्वित हो। उन्होंने विकास कार्यों एवं प्रगति के विवरण की जानकारी जनप्रतिनिधियों को समय-समय पर देते रहने को कहा। बैठक में जिला योजना में शामिल कार्य योजना का विभागवार जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने सदन में विस्तृत चर्चा की। जिला योजना में शामिल समस्त कार्यों को कराने के लिए जिला योजना में प्रस्तावित परिव्यय पर समस्त सदस्यों ने सहमति जताते हुए स्वीकृति प्रदान की।

जिला योजना की बैठक में विभागों की ओर से तैयार किये गये कार्य योजना के तहत कार्यों के सम्पादन के लिए 05 अरब 10 करोड़ 47 लाख कार्य योजना को स्वीकृति प्रदान की गई। इस कार्य योजना में कृषि, चिकित्सा, सड़क एवं पुल, ग्रामीण पेयजल, ग्रामीण आवास, नगरी एवं ग्रामीण पेयजल स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया। जिला योजना में सड़क एवं पुल के लिए 109 करोड़ 92 लाख 01 हजार, स्वास्थ्य एवं एलोपैथिक चिकित्सा के लिए 19 करोड़ 90 लाख, ग्रामीण आवास में 05 करोड़ 31 लाख 70 हजार, रोजगार कार्यक्रम में 98 करोड़ 61 लाख 97 हजार, निजी लघु सिंचाई हेतु 40 करोड़ 85 लाख 25 हजार व नगरीय पेयजल के लिए 26करोड़ 23 लाख 23 हजार प्रमुख रहीं।

प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों के सुझावों को गम्भीरता से लिया जाय। शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन धरातल पर किया जाय। कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही करने वाले अधिकारी कत्तई बख्शे नहीं जायेगें। प्रभारी मंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए सभी अधिकारी जनप्रतिनिधियों का मो0न0- जरूर रखें, और यदि उनका फोन आये तो उनसे बात जरूर करें। ऐसा नहीं करने पर सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को दूर करना सरकार की पहली प्राथमिकता है। बैठक के उपरान्त प्रभारी मंत्री ने वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण सुरक्षित रखने के लिए जनपद वासियों को वृक्षारोपण हेतु प्रेरित किया। जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा ने प्रभारी मंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के निर्देशों शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया एवं सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। बैठक का संचालन मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ किया।

बैठक में एमएलसी श्री दीपक सिंह, एमएलसी श्री शैलेंद्र प्रताप सिंह, विधायक गौरीगंज श्री राकेश प्रताप सिंह, विधायक अमेठी श्रीमती गरिमा सिंह, विधायक तिलोई श्री मयंकेश्वर शरण सिंह, पूर्व विधायक श्री तेजभान सिंह, जिला अध्यक्ष श्री दुर्गेश त्रिपाठी, श्री काशी प्रताप सिंह सदस्य जिला योजना समिति, श्री भवानी दत्त दीक्षित सदस्य जिला योजना समिति, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरएम श्रीवास्तव, प्रभागीय वन अधिकारी यूपी सिंह, सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।