अमेठी-अमीता सिंह एवं संजय सिंह के भाजपा में शामिल होने के बाद प्रथम अमेठी आगमन पर कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों द्वारा फूलों की वर्षा के साथ हुआ भव्य स्वागत

संजय सिंह एवं रानी अमिता द्वारा भाजपा की सदस्यता ग्रहण की,जिसमें प्रमुखरुप से प्रधान, बीडीसी,पूर्व प्रधान, पूर्व बीडीसी,पूर्व प्रमुख,नगर पंचायत अमेठी के सभासद आदि शामिल रहे।

0 163

- Advertisement -

अमेठी-डाॅ0 अमीता सिंह एवं डाॅ0 संजय सिंह के भाजपा में शामिल होने के बाद प्रथम अमेठी आगमन पर कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों द्वारा फूलों की वर्षा के साथ भव्य स्वागत

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

आज पूर्व केन्द्रीय मंत्री,भारत सरकार डाॅ0 संजय सिंह एवं उनकी पत्नी पूर्व मंत्री, उ0प्र0 सरकार रानी डाॅ0 अमीता सिंह का भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद पहली बार अमेठी आगमन पर जोरदार स्वागत हुआ।अमेठी जिले में प्रवेश करने पर जगदीशपुर में भाजपा नेता मान्धारा सिंह ने हारीमऊ में अपने सैकडों समर्थकों के साथ उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा भाजपा में शामिल होने पर उन्हें बहुत बहुत बधाई दी।उसके बाद सम्हई ग्राम के पास बेबी सिंह, प्रधान ने सैकडों लोगों के साथ स्वागत किया।गौरीगंज में जामों रोड पर एकत्रित हजारों कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने अपने बीच रानी अमिता सिंह एवं महाराज डॉ संजय सिंह को पाकर काफी उत्साहित नजर आये तथा भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद, नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद,अमित शाह जिन्दाबाद, रानी डाॅ0 अमीता सिंह जिन्दाबाद,महाराज डाॅ0 संजय सिंह जिन्दाबाद के नारों से जोरदार स्वागत कर पूरे शहर को भाजपा मय कर दिया।यहाॅ से दोनों लोग अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ मुंसीगंज रोड पर आगे बढे तो रास्ते में सब्जी मण्डी तिराहा पर ज्ञान सिंह (आलोक ढाबा) ने जोरदार स्वागत किया, उसके बाद पुराने आर.टी.ओ. कार्यालय के पास राहुल सिंह, गढामाफी,बजाज एजेन्सी के पास रेवती रमण तिवारी ने भी भव्य स्वागत किया।इसके बाद काफिला भाजपा कार्यालय गौरीगंज पहुंचा जहाॅं पर भाजपा के पदाधिकारियों ने महाराज एवं रानी साहब का स्वागत किया तथा भाजपा में शामिल होने पर बहुत-बहुत बधाई दी।इसके बाद काफिला दरपीपुर, रामदैपुर गेट,टेरी, मुंशीगंज,सरायखेमा होते हुए रामनगर पहुंचा।रामनगर वासियों ने अपने राजा-रानी को अपने बीच पाकर खुशी में माल्यार्पण तथा पुष्पवर्षा कर ढ़ोल-नगाड़ा बजाकर भव्य स्वागत किया।भारी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति और उत्साह देखने लायक थी।
रामनगर से काफिला आगे बढा जिसका भव्य स्वागत अमेठी नगर पंचायत के सभासदों द्वारा भारी संख्या में समर्थकों के साथ सगरा तिराहा पर किये जाने के बाद दोनों नेता अपने समर्थकों के हुजूम के साथ चैक मस्जिद गेट पर पहुंचे जहाॅं भारी संख्या में अमेठी के व्यापारियों एवं मौलानाओं ने स्वागत किया।इसके बाद स्वागत का अन्तिम पडाव राजर्षि तिराहे पर समर्थकों के साथ पहुंचे, वहां पर मौजूद लोगों ने भी भव्य स्वागत किया तत्पश्चात महाराज एवं रानी साहिबा द्वारा राजर्षि रणन्जय सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं स्तुति के बाद वहीं से दोनों लोग पैदल मार्च करते हुए कार्यक्रम स्थल ददन सदन पहुंचे।जहां पर भारी संख्या में मौजूद लोगों ने पुष्पवर्षा करते हुए महाराज एवं रानी साहब का स्वागत किया गया।

इस अवसर पर लगभग 150 लोगों ने महाराज संजय सिंह एवं रानी अमिता द्वारा भाजपा की सदस्यता ग्रहण की,जिसमें प्रमुखरुप से प्रधान, बीडीसी,पूर्व प्रधान, पूर्व बीडीसी,पूर्व प्रमुख,नगर पंचायत अमेठी के सभासद आदि शामिल रहे।

उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री डा0 अमीता सिंह ने कहा कि जब हमने कांग्रेस ज्वाइन किया तब भी भाजपा की सरकार थी।मै पहली बार विधायक भाजपा से हुई,मंत्री भाजपा सरकार में बनी और मेरे लिए यह घर वापसी है।आप सब को साथ देखकर के सशक्त अमेठी नजर आ रही है।आज अमेठी का सांसद भी भाजपा से है,प्रदेश और देश में सरकार भी भाजपा की है।हम लोग आपस में बातचीत करके अमेठी को विकास की ओर लेकर के जायेंगे। महाराज की अगुवाई में एक बार अमेठी फिर वहां खडी होगी जहां आपलोग देखना चाहते थे।अपने सम्बोधन में डा0 अमीता सिंह ने कहा कि सारा जीवन हमारा अमेठी की सेवा में रहेगा जबतक सांसों में सांस रहेगी अमेठी का अभिमान रहेगा।

उपस्थित समर्थकों को सम्बोधित करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री डाॅ0 संजय सिंह ने कहा कि आज जिस प्रकार से अमेठी ने हमारा स्वागत किया है वह यह दर्शाता है कि किस प्रकार से अमेठी की जनता हमारे साथ खडी है। अमेठी वह महान भूमि है जहां पर चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो,देश भक्ति का क्षेत्र हो,अमेठी की गौरव की बात हो एक से बढकर एक लोगों ने नाम ऊॅचा किया है। अमेठी के इन्हीं लोगों ने हमें इतना प्रेम और सम्मान दिया है।यहीं से मैं विधायक हुआ और यहीं से मैं सांसद भी रहा।1970 से 1980 के दौर में 40से 42 मामलों में 50 से 60 बार जेल जाना पडा हमने अमेठी के विकास के लिए हमेशा कार्य किया है,इन्हीं अमेठी वासियों में से चार से साढे चार हजार लोगों को नौकरियां दिलायी है।फिर भी अमेठी से उऋण नहीं होना चाहता।डाॅ0 संजय सिंह ने आगे कहा कि यह प्रधानमंत्री का नया भारत है, जिसने भारत के लिए नासूर बने कश्मीर को 370 की समाप्ति के साथ भारत का अभिन्य अंग बना दिया।पाकिस्तान पहली बार भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस फैसले से बौखलाया हुआ है। प्रधानमंत्री ने साफ कर दिया है कि अब बात कश्मीर की नहीं बल्कि पाक अधिकृत कश्मीर की होगी।डाॅ0 संजय सिंह ने कहा कि अमित शाह की प्लानिंग और नरेन्द्र मोदी के भावी फैसलों से अगले चार साल में दुनिया में भारत का सम्मान बढेगा।हम लोग साथ मिलकर के प्रधानमंत्री को और भारतीय जनता पार्टी को और मजबूत करने का काम करेंगे।

मंच पर उपस्थिति ओम प्रकाश मिश्र एड0 तथा धीरु तिवारी गौरीगंज एवं जय प्रकाश तिवारी पूर्व प्रमुख भेटुआ, ओ0पी0 दूबे संग्रामपुर, संतोष सिंह गैरिकपुर ने भी जनसभा को सम्बोधित किया।

कार्यक्रम का सफल संचालन डाॅ0 राधेश्याम तिवारी ने किया।

इस अवसर पर जनपद-अमेठी एवं सुलतानपुर के कार्यकर्ता एवं समर्थक भारी संख्या में मौजूद रहे।