अमेठी-अंतू प्रतापगढ़ रोड पर स्कूल की छुट्टी के बाद लग जाता है जाम, रोड पर खड़े टेम्पो और ठेले की वजह से हो सकता है बड़ा हादसा
अमेठी।अमेठी में अंतू प्रतापगढ़ रोड पर स्कूल की छुट्टी के बाद लग जाता है जाम, रोड पर खड़े टेम्पो और ठेले की वजह से हो सकता है बड़ा हादसा
चंदन दुबे की रिपोर्ट
आये दिन लग जाता है जाम रोड पे खड़े टेम्पो व रोड के किनारे लगे ठेलो से आये दिन आम जनता को करना पड़ता परेशानियों का सामना
राकेश पांडे जो कि एक सामाजिक कार्यकर्ता है उनका कहना है कि यहां सबसे ज्यादा जाम की समस्या है यहां पर अमेठी अंतू रोड पर आये दिन दोपहर को देखिए शाम को व सुबह में जाम ही लगा रहता है टैम्पो वाले काली सड़क है इस पर अपनी गाड़ियां खड़ी करके जाम करते रहते हैं उधर जो ठेले वाले फल विक्रेता है वह आधी सड़क पर कब्जा किए रहते हैं इसलिए आने जाने वालों के लिए जगह ही नहीं मिल पाती है बहुत भीषण जाम लग जाता है हम लोग प्रशासन से चाहते हैं की जो काली सड़क है इस पर ना कोई ठेलेवाला रहे ना कोई जीप वाले खड़े हो यह जब खाली रहेगा तो सब अपना सड़क से निकल जाएंगे इसी वजह से जाम लगता है।प्रशासन से अनुरोध है कि जाम से छुटकारा कराये।