सुलतानपुर-सांसद मेनका गांधी ने दी सुलतानपुर- बल्दीराय की जनता को बस सेवा की सौगात
सांसद ने दी सुलतानपुर- बल्दीराय बस सेवा।
सुलतानपुर- सांसद मेनका संजय गांधी ने शहर स्थित बस अड्डे पर दो रूटो पर ग्रामीण बस सेवा का झण्डी दिखाकर किया शुभारंभ,जयसिंहपुर विधान सभा के कार्यक्रम में साथ हीरो ग्रुप के चेयरमैन पंकज मुंजाल भी रहे उपस्थिति
सुलतानपुर 08 अगस्त/ सांसद मेनका संजय गाँधी द्वारा बस स्टेशन सुलतानपुर में दो बसों उद्घाटन किया। यह दोनों बसें क्रमशः सुलतानपुर कटका, शंकरगढ़, धनपतगंज, बल्दीराय 06 ट्रिप एवं सुलतानपुर, कुड़वार, बल्दीराय, बौरहवा, हलियापुर 06 ट्रिप संचालित होंगी।