यूपी/सुलतानपुर-सूत्र/-अग्निशमन विभाग के सबसे बड़े अधिकारी(CFO)सरकारी गाड़ी लेकर निकले हैं मथुरा की सैर पर,आ रही है जानकारी 6दिनों की छुट्टी पर हैं साहब,स्टाफ़ के कुछ लोग भी है साथ?

योगी सरकार अपराध व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए प्रयास रत हैं,वही उन्ही के अधिकारी कर्मचारी पलीता लगाने में जुटे हैं

0 266

- Advertisement -

यूपी/सुलतानपुर-जहां एक तरफ योगी सरकार अपराध व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए प्रयास रत हैं,वही उन्ही के अधिकारी कर्मचारी पलीता लगाने में जुटे हैं ,हम बात कर रहे हैं सुल्तानपुर जनपद के अग्निशमन विभाग के CFO साहब लगभग6दिनों की छुट्टी पर गए हैं लेकिन सवाल यह है कि सरकारी वाहन भी साथ मे ले गए, सूत्रों की माने तो वाहन के साथ साथ कुछ स्टाफ भी साहब की जी हजूरी में साथ साथ है।

वही जब FSO मनीराम से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि CFO छुट्टी पर है और वाहन के बारे में सवाल करने पर कोई भी जबाब नही दिया ,लेकिन अगर वही सूत्रों की माने तो CFO 6दिन की छुट्टी पर सरकारी वाहन समेत स्टाफ  को भी साथ लेकर  मथुरा की सैर पर निकले है,

- Advertisement -

अगर जनपद में अग्निशमन विभाग के अधिकारी को किसी काम से आकस्मिक स्पॉट या अन्य जरूरत या कही जाना पड़ जाय तो यहां का सरकारी वाहन नदारद हैं मजबूत किसी खटारा खड़ी गाड़ी को धक्का लगा कर स्टार्ट करते नज़र आएंगे अधिकारी।

अगर यही हाल भ्रष्टाचार का रहा तो योगी मोदी के सपनों का भारत बनने से रहा।