अयोध्या-अबैध मादक पदार्थों की बिक्री चरम पर,युवाओ को पान व परचून की दुकान पर मिल रहा है मादक पदार्थ, पुलिस मौन
पान व परचून की दुकान पर बिक रहा आयुर्वेदिक औषध के नाम से नशीला पदार्थ जिसकी कीमत डेड रुपए ₹2 बताई जाती है
रिपोर्ट मनोज तिवारी अयोध्या
। 8 अगस्त 2019
पुलिस चौकी रामपुर भगन पर तैनात दरोगा की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं? लोगों का कहना है कि कब सुधरेगी तारुन पुलिस ।चौकी दरोगा के मन्शा अनुसार तू चल डाल डाल तो मैं चलूं पात पात की कहावत को चरितार्थ करते हुए नए कप्तान को दिन के उजाले में दीपक जलाना सिखा रहे हैं
चौकी क्षेत्र के संभ्रांत लोगों का कहना है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के लाख कोशिशों के बावजूद चौकी क्षेत्र की छोटी बड़ी बाजारों मेअवैध गांजे की बिक्री बंद होने का नाम नहीं ले रही है बाजार व आसपास के कुछ लोगों का कहना है कि पूर्व में रहे चौकी प्रभारी की धरपकड़ से गांजा व्यवसायियों में हड़कंप मच गया था और अवैध गांजे की बिक्री बंद हो गई थी । रामपुर भगन चौकी प्रभारी के आवास से लगभग 50 मीटर की दूरी पर चौकी प्रभारी की मिलीभगत से अवैध गांजा धड़ल्ले से बिक रहा है इसी कड़ी में चौकी क्षेत्र के चरावा व गइनी बाजार में भी अवैध गांजा धड़ल्ले से बिक रहा है ।
: पान व परचून की दुकान पर बिक रहा आयुर्वेदिक औषध के नाम से नशीला पदार्थ जिसकी कीमत डेड रुपए ₹2 बताई जाती है
[ मनोज कुमार पुत्र रामकुमार निवासी खजूरी ने बताया कि स्कूल के बच्चे भी देर से ₹2 तक की बिकने वाली पैंथर अमन आज नशीले पदार्थ बच्चों की पढ़ाई किए सेहत के लिए जहां अनुपयोगी हैं वही युवा वर्ग पढ़ाई से दूर होता हुआ कोहली में तब्दील हो जा रहा है सरकार को चाहिए कि इस इस व्यवसाय को तत्काल प्रभाव से बंद करें पकड़े जाने पर लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो
[ कोयला निवासी श्रीकृष्ण तिवारी पुत्र शोभाराम तिवारी ने बताया कि को देला चरावा रामपुर भगन बीकापुर तारुन के अलावा हैदरगंज जाना बाजार सहित विभिन्न बाजारों में पान व परचून की दुकानों से लेकर किराने की दुकानों पर देर से ₹ दो वाली पुड़िया बहुत सस्ती पड़ती है उसका उपयोग युवा पर भी ज्यादा कर रहा है दो जहां सामाजिक पारिवारिक शैक्षिक तथा जिंदगी के विभिन्न आयामों में नुकसानदेह साबित हो रहा है इसे तो मदमपम प्रकार की बीमारियां भी पैदा होती हैं जो कुछ दिन के बाद असर दिखाई देती हैं इसे तत्काल प्रभाव से बंद किया जाना चाहिए इस पर तत्काल पाबंदी लगानी चाहिए जिससे लोगों की जान को बचाया जा सके
एसडी बीकापुर लव कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है जानकारी मिली है अवैध विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी जिसमें आबकारी विभाग के कर्मी भी शामिल है
आबकारी अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि कच्ची शराब के विक्रेताओं पर जबरदस्त अंकुश लगा है आगे भी इस तरह के भांग आदि बेचे जा रहे हैं पान परचून की दुकान पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी छापामार अभियान तब तक चलेगा जब तक नशाखोरी मुक्त नहीं होगा क्षेत्र