अमेठी जनपद-दो परिवारों का घर से निकलने का रास्ता बंद *योगी सरकार से पीड़ित परिवार लगा रहा 4 वर्षों से न्याय की गुहार
मामला थाना जामो सरमें पूरे अल्पी तिवारी के अंतर्गत का मामला
अमेठी जनपद से बड़ी खबर*
*दो परिवारों का घर से निकलने का रास्ता बंद
*योगी सरकार से पीड़ित परिवार लगा रहा 4 वर्षों से न्याय की गुहार
तहसील प्रशासन वह जिला प्रशासन द्वारा मौके का निरीक्षण करके बताया जाता है कि रास्ता मौके पर खुला हुआ है रास्ता पूर्ण रूप से पक्की दीवार बनाकर बंद किया गया है
*मामला थाना जामो सरमें पूरे अल्पी तिवारी के अंतर्गत का मामला
जनपद के थाना जामो के अंतर्गत ग्राम पंचायत सर में के दो पीड़ित परिवार आपको ऐसे देखने को मिलेंगे जिनके घर का रास्ता पड़ोसी द्वारा बंद कर दिया गया भारत देश स्वतंत्र है परंतु दो ऐसे परिवार देखने को मिले जो आज भी स्वतंत्र नहीं है।
पीड़ित परिवारों का 4 साल पूर्व विपक्षी द्वारा पक्की दीवार बनाकर घर से निकलने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया पीड़ित परिवारों द्वारा बराबर तहसील वा जिला मुख्यालय उनमें शिकायत की जा रही है अौर पीड़ित परिवारों को समस्त सक्षम न्यायालय द्वारा पीड़ितों के हक में आदेश से किया गया परंतु विपक्षी गढ़ के विरुद्ध थाना जामो में तरह-तरह के धाराओं में मुकदमा विचाराधीन है परिवार जब मामले की शिकायत करता है तो निरीक्षण करने हल्का लेखपाल व राजस्व निरीक्षक तहसीलदार मौके पर आते हैं और बंद रास्ते का वीडियो बनाते हैं सक्षम अधिकारी को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं उसमें लिखते हैं कि रास्ता खुला हुआ है आप देख सकते हैं कि रास्ता बंद है या खुला।
बताते चलें कि प्रधानमंत्री द्वारा गुंडाराज भ्रष्टाचार मुक्त देश बनाने की बात कही जा रही है परंत जिम्मेदारी से जैसे मुक्त दिख रहा है इसी मामले को लेकर दो पीड़ित परिवार भटक रहे है।
बाइट/- पीड़ित परिवार
वीडियो बंद रास्ता दीवाल का