सुलतानपुर-डॉक्टर फार्मासिस्ट हुये नदारद, अब स्वीपर के भरोसे चल रहा स्वास्थ्य केन्द्र-

0 233

- Advertisement -

सुलतानपुर-डॉक्टर फार्मासिस्ट हुये नदारद, अब स्वीपर के भरोसे चल रहा स्वास्थ्य केन्द्र-

सुल्तानपुर— सरकार के लाख प्रयास के बाद भी स्वास्थ्य महकमे में सुधार आत्ता नही दिख रहा है ऐसा ही एक मामला लम्भुआ विधान सभा गारा पुर
के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का है जहाँ हाल यह है कि स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात फार्मासिस्ट का ट्रांसफर धनपतगंज हो गया वही डॉक्टर साहब कभी स्वास्थ्य केन्द्र पर कभी आते नही है अब स्वास्थ्य केन्द्र का हाल यह है कि एक स्वीपर के भरोसे चल रहा है जिससे मरीजो को काफी कठनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।

- Advertisement -

*सी एम ओ से हुई शिकायत—*-

गारापुर निवासी पिंटू सिंह ने मुख्य चिकित्साधिकारी से शिकायत कर तीन दिन के अंदर व्यवस्था सुधारने का अल्टीमेटम दिया है और शिकायती पत्र में यह भी कहा है कि अगर व्यवस्था नही सुधरा तो धरना प्रदर्शन किया जायेगा।

*सी एम ओ का कहना–*-

सी एम ओ ने मामले में बताया कि फार्मासिस्ट का ट्रांसफर धनपतगंज हो गया था लेकिन शासन द्वारा रोक लगा दिया गया है जल्द ही सब ठीक हो जायेगा।