अमेठी-पोषण अभियान के अंतर्गत जिला कन्वर्जेंस समिति की बैठक
अमेठी।पोषण अभियान के अंतर्गत जिला कन्वर्जेंस समिति की बैठक
चंदन दुबे की रिपोर्ट
जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति एवं कन्वर्जेन्स समिति की बैठक की गई।
जिसमे मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी,बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी,स्वस्थ भारत प्रेरक, यूनिसेफ के मंडल समन्वयक एवं गांव गोद लिए गये सभी अधिकारी उपस्थित रहे सभी कन्वर्जेन्स विभागों द्वारा किये गए कार्यो की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी महोदय द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को यह निर्देश दिए गये कि स्वास्थ्य विभाग के untied fund से आंगनवाड़ी केन्द्रों हेतू नियमानुसार वज़न मशीन क्रय किये जाय। VHSND सत्रों पर आयरन एवं कैल्शियम की गोलियों की उपलब्धता पर ध्यान दिया जाए,समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी को यह निर्देश दिए गए कि कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चे जिनके परिवारों को जॉब कार्ड,शौचालय एवं राशन कार्ड की सुविधाएं अभी उपलब्ध नही कराई गई है उनकी सूची संबंधित विभाग को प्रेषित करे एवं ज़िला पूर्ति अधिकारी को यह निर्देश दिया गया कि प्रत्येक ब्लॉक में साप्ताहिक दो दिवसीय कैम्प लगा कर राशन कार्ड बनवाया जाय।
सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी को यह निर्देश दिए गए कि प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र पर समुदाय आधारित गतिविधियों का आयोजन हो और उनके अभिलेख पूर्ण हो इसके साथ साथ सभी गाँव गोद लिए गए अधिकारी को निर्देश दिए गए कि 05 अगस्त 2019 को अपने गोद लिए गॉव का निरीक्षण करें और उसकी रिपोर्ट ज़िला कार्यक्रम अधिकारी को उपलब्ध कराए।