सुल्तानपुर- पुुुलिस समाचार/- जनपद सुल्तानपुर में आज पुलिस ने की कार्यवाही, देखे पूरी रिपोर्ट

0 202

- Advertisement -

सुल्तानपुर पुुुलिस समाचार जनपद सुल्तानपुर

1.  जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक , क्षेत्राधिकारी नगर,क्षेत्राधिकारी लम्भुआ ,प्रभारी निरीक्षक थाना को0नगर थानाध्यक्ष धम्मौर,थानाध्यक्ष लम्भुआ द्वारा जनपदीय जेल का औचक निरीक्षण किया गया । जनपदीय जेल मे बंदियो की गणना की गई व स्थापित कार्यालयों /आवास/बैरकों का निरीक्षण कर स्वच्छता के सम्बन्ध में भी सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।

- Advertisement -

2. आज दिनांक 08.07.2019 को पुलिस अधीक्षक  सुलतानपुर द्वारा पुलिस कार्यालय सुलतानपुर में जनता की समस्यओ को सुना गया व उनके निस्तारण के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित किया गया ।

3. पुलिस अधीक्षक  सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शांति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना जयसिंहपुर से 01, कोतवाली देहात से 03,मोतिगरपुर से 02,धम्मौर से 02, थाना कडवार से 01,थाना करेभार से 03, थाना लम्भुआ से 02, कुल 14 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण के सम्बन्ध में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में चालान कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

थाना करौदीकलां
पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में वारण्टी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना करौदीकलां पुलिस द्वारा 04 वारण्टी अभियुक्त 1. सूरजू पुत्र महेश 2. छोटोलाल पुत्र महेश 3. फूलचन्द्र पुत्र सूरजू 4. बिजली पुत्र अम्बिका निवासीगण गोवापट्टी बांगरकलां थाना करौदीकला सुल्तानपुर को गिरफ्तार क मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

थाना जयसिंहपुर
पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना जयसिंहपुर पुलिस द्वारा अवैध स्मैक के साथ 02 अभियुक्त 1. साधु उर्फ जितेन्द्र पुत्र अवधेश शुक्ला निवासी गोपी का पुरवा 2. अमरनाथ पुत्र सुतई निवासी मीरपुर सरैया थाना मोतिगरपुर सुल्तानपुर 12 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार

यातायात
आज दिनांक 08.07.19 को पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए यातायात प्रभारी द्वारा 22 वाहनो का ई-चालान करते हुए 47000 रुपये ई चालान किया गया।