सुलतानपुर-मृतक पीड़ित परिवारों के घर जाकर शोक संवेदना डीएम द्वारा की गयी व्यक्त।

0 228

- Advertisement -

मृतक पीड़ित परिवारों के घर जाकर शोक संवेदना डीएम द्वारा की गयी व्यक्त।

दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने तथा आर्थिक सहायता दिलाये जाने का दिया आश्वासन।

- Advertisement -

जनपद की कानून व्यवस्था दुरूस्त रखें सम्बन्धित अधिकारी-जिलाधिकारी।

सुलतानपुर 06 जुलाई, जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज 02 जुलाई को जमीनी विवाद में हत्या हो जाने के कारण मृतक आशुतोष मिश्रा पुत्र शिव शंकर मिश्रा(क्षेत्र पंचायत सदस्य), निवासी ग्राम सुरौली परगना बरौसा, थाना व तहसील जयसिंहपुर तथा 02 जुलाई को बिजली के खंभे के तार खीचने के विवाद को लेकर मारने-पीटने से हत्या/मृत्यु के कारण मृतक श्रीमती लखराजी पत्नी दयाराम, निवासी ग्राम कल्याणपुर परगना अल्देमऊ, थाना व तहसील कादीपुर के शोकापुल परिवार के घर जाकर स्वयं मिलकर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जा रही है, उन्हें बक्शा नहीं जायेगा। उन्होंने उक्त दोनों परिवारों से इस दुख की घड़ी में धैर्य बनाये रखने की जरूरत है। शासन प्रशासन पीड़ित परिवारों के साथ है।
जिलाधिकारी ने दोनों पीड़ित परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि न्याय मैं स्वयं दिलाऊंगी। उन्होंने कहा कि आप सभी के मदद के लिये हम आपके साथ हैं कभी भी आप सब मुझसे मिलकर अपनी समस्या बता सकते हैं। उन्होंने मृतक आशुतोष मिश्रा की पत्नी प्रतिमा मिश्रा को इस दुख की घड़ी में जो काफी परेशान थी और अन्न-जल ग्रहण नहीं किया था उसे अपने हाथों से पानी पिलाकर धैर्य बनाये रखने के साथ-साथ छोटे-छोटे बच्चों को ध्यान देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही मा0 मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना, पारिवारिक लाभ व मुख्यमंत्री विवेकाधीन राहत कोष से आर्थिक सहायता दिलाये जाने के साथ-साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभांवित भी कराया जायेगा। इस मौके पर उप जिलाधिकारी कादीपुर जयकरन, तहसीलदार जयसिंहपुर रानी गरिमा जायसवाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर दलवीर सिंह तथा सम्बन्धित थानाध्यक्ष व ग्रामीण जन आदि उपस्थित रहे।
इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शुक्रवार को कानून व्यवस्था सम्बन्धी बैठक में समस्त अपर जिलाधिकारी/उप जिलाधिकारी/पुलिस उपाधीक्षक/तहसीलदार/नायब तहसीलदार/थाना प्रभारी व थानाध्यक्षों के साथ कानून व्यवस्था की गहन समीक्षा कर सभी को निर्देशित किया कि जनपद में कानून व्यवस्था दुरूस्त की जाये। उन्होंने 13 बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए महत्वपूर्ण शिकायतों की संयुक्त जॉच, सम्पूर्ण समाधान दिवस व थाना दिवस में प्रभावी कार्य हेतु टीम गठित कर निस्तारण किये जायें। उन्होंने दुर्घटना आकस्मिक/दुर्घटना पर कार्यवाही तत्काल संज्ञान में लिये जाने, एन्टीभू-मॉफिया के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने, अवैध खनन/परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने, अवैध शराब/कच्ची शराब/तेजाब बिक्री के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
जिलाधिकारी द्वारा ग्राम सभा/भूमिधरी/आबादी के प्रकरण में कार्यवाही किये जाने, एन्टी रोमियों/महिला अपराध के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के साथ-साथ निरोधात्मक कार्यवाही(107/116, 110 गुण्डा एक्ट, गैंगेस्टर एनएसए) यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने तथा मा0 उच्च न्यायालय/मा0 उच्चतम न्यायालय के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित किये जाने तथा जनपद में धार्मिक मेला उत्सव/त्यौहार की प्रभावी तैयारियां किये जाने का निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि जिले की कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले अधिकारी बक्शे नहीं जायेंगे। डीएम ने सम्बन्धित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में संवेदनशील होकर कार्य करें और जनपद की कानून व्यवस्था बेहतर बनायें, ताकि अपराध न होने पाये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) शिवराज, उप जिलाधिकारी सदर रामजी लाल, उप जिलाधिकारी कादीपुर जयकरन, उप जिलाधिकारी बल्दीराय प्रिया सिंह, उप जिलाधिकारी लम्भुआ राजेश सिंह, उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर राम अवतार, पुलिस उपाधीक्षकगण सहित समस्त तहसीलदार/नायब तहसीलदार/थाना प्रभारी व थानाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।