सुलतानपुर-पं राम नरेश त्रिपाठी सभागार में शनिवार को विराट किसान मेले में किसानों से सांसद मेनका गांधी करेगी सीधा संवाद
पूर्व केन्द्रीय मंत्री व लोकप्रिय सांसद श्रीमती मेनका संजय गांधी जी का संसदीय क्षेत्र का दो दिवसीय दौरा 27 जुलाई से, पार्टी द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगी हिस्सा।
27 जुलाई को 10:30 बजे जिले की विकास योजनाओं को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात के पश्चात सीधे सुलतानपुर के लिए प्रस्थान करेगी
28/7/2019 पं राम नरेश त्रिपाठी सभागार सुबह 9 बजे विराट किसान मेले में किसानों से सीधा संम्बाद व कृषि विभाग के द्वारा लगाये गये स्टाल का निरीक्षण करेगी
अतः आप सभी किसान भाईयो से निवेदन है अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर मेले को सफल बनायें !
निवेदक – शैलेंद्र शाही डीडीएजी कृषि विभाग
दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुँच रही पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी 27 जुलाई को डेढ़ दर्जन से अधिक कार्यक्रमों में करेगी शिरकत
पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद सुलतानपुर मेनका संजय गांधी दो दिवसीय दौरे पर 27 जुलाई को जिले में पहुँच रही है।श्रीमती गांधी 27 जुलाई को सुलतानपुर व इसौली विधानसभा के डेढ़ दर्जन से अधिक गांवों में पार्टी द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी। सांसद के मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि उनका संसदीय क्षेत्र भ्रमण का विस्तृत कार्यक्रम निम्नवत है।
1- 10: 30 बजे प्रातः मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी से उनके निवास 5 ,कालीदास मार्ग पर सुलतानपुर के विकास को लेकर मुलाकात
2- दोपहर 12:00 बजे मुसाफिरखाना में कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत
3- अपराह्न 12:30 बजे पाराबाजार में भाजपा नेता राजधर शुक्ला के आवास पर लंच
लंच के पश्चात सांसद मेनका संजय गांधी धनपतगंज विकास खण्ड में आयोजित निम्न कार्यक्रमों में शामिल होगी।
4- अपराह्न 1:00 बजे पीरोसरैया गांव में सभा
5 – अपराह्न 1:20 बजे हरौरा बाजार में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत
6 – अपराह्न 1:45 बजे महमूदपुर गांव में सभा
7- अपराह्न 2:00 बजे मायंग रोड पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत
8- अपराह्न 2:20 बजे अतरसुमा कलाम गांव में सभा
9- अपराह्न 2:30 बजे कोरो तिराहा पर स्वागत कार्यक्रम
10 – अपराह्न 3:00 बजे टीकर गांव में सभा
11- अपराह्न 3:30 बजे मझवारा गांव में पौध रोपण
12 – अपराह्न 3:45 बजे सेवरा गांव में सभा
13 – अपराह्न 4:00 बजे आमऊ जासरपुर गांव में सभा
14- सांय 4:30 बजे ककरहवा धर्मदासपुर गांव में स्वागत कार्यक्रम
15- सांय 4:45 बजे शंकरगढ़ गांव में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत
16 – सांय 5:00 बजे सरायगोकुल गांव में सभा
17 – सांय 5:20 बजे महिलो आशापुर गांव में सभा
18- सांय 6:00 बजे शहर के विवेकनगर वार्ड में बूथ सदस्यता अभियान एवं पौध रोपण
तत्पश्चात मेनका संजय गांधी शहर के शास्त्रीनगर में भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संदीप सिंह के आवास पर रात्रि विश्राम करेगी।आज सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार,पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, मण्डल अध्यक्ष धनपतगंज उमाकांत शुक्ला, घनश्याम मिश्रा,विनोद सिंह, जिला मंत्री राजेश सिंह,मोहित सिंह आदि ने स्थलीय निरीक्षण कर सांसद श्रीमती गांधी के संसदीय क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम की तैयारी को अन्तिम रुप दिया।