गोंडा कच्ची शराब माफियाओं पर इटियाथोक पुलिस ने की तत्परता पूर्वक कार्रवाई

कार्यवाही करते हुए सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के लिए रुखसत कर दिया गया

0 356

- Advertisement -

गोंडा कच्ची शराब माफियाओं पर इटियाथोक पुलिस ने की तत्परता पूर्वक कार्रवाई

रिपोर्ट-रंजीत तिवारी

- Advertisement -

गोंडा इटियाथोक अवैध शराब के निष्कर्षण बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्र स्थित कई जगहों पर प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह ने तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है उक्त प्रकरण कोतवाली इटियाथोक अंतर्गत सरकांड स्थित पंडित पुरवा का है यहां के निवासी प्रधा ने सोनकर शासन प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर अवैध तरीके से कच्ची शराब की भठ्ठी चला रहे थे वहीं अज्ञात व्यक्तियों की सूचना पर पहुंची इटियाथोक पुलिस ने तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 40 लीटर अप मिश्रित कच्ची शराब वह शराब बनाने के उपकरण के साथ मुकदमा अपराध संख्या 208 /19व209/19 धारा 60 व 60, आबकारी अधिनियम वह 272 आईपीसी के तहत कारवाही कर मौके से 700 लीटर लहन नष्ट करने के साथ जेल भेजा गया है

पकड़े गए कन्हैया
अमिताभ उर्फ भोंदू पुत्र सत्यनारायण पंडित पुरवा सर कांड, हनुमान पुत्र रमु जर निवासी भरिया लवेद पुर इमरान उर्फ गब्बर पुत्र किस्मत अली निवासी ग्राम पंचायत पीपली पुरवा विजय गढ़वा, बच्चा राव सोनकर पुत्र राम राज निवासी ग्राम पंचायत पूरे सिधारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के लिए रुखसत कर दिया गया