अमेठी -DM के आदेश को ठेंगा दिखा रहा हैं विभाग, आदेश के बावजूद नही निकाला गया रेलवे अंडर ग्राउंड पास का पानी,जानजोखिम डाल कर निकल रहे हैं मुसाफिर, हो चुका है कई बार हादसा,नही चेत रहा है विभाग

0 235

- Advertisement -

जिला अधिकारी के आदेश को ठेंगा दिखा रहा हैं विभाग, आदेश के बावजूद नही निकाला गया रेलवे अंडर ग्राउंड पास का पानी,जानजोखिम डाल कर निकल रहे हैं मुसाफिर, हो चुका है कई बार हादसा,नही चेत रहा है विभाग

अमेठी।माँ कालिका धाम रोड पर रेलवे के अंडरपास से जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी नहीं निकला बरसात का पानी

- Advertisement -

चंदन दुबे की रिपोर्ट

आप बता दें कि अभी हप्ते भर के अंदर ही अमेठी से माँ कालिका धाम के तरफ जाने वाले रोड पर एक रेलवे अंडरपास में बरसात का पानी भरा हुआ है जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से बचा है।

उसी अंडरपास से जिलाधिकारी ने आदेश दिया था कि अंडरपास से पानी को निकाला जाय लेकिन आज तक किसी भी अधिकारी कर्मचारी ने जिलाधिकारी के आदेश का संज्ञान नही लिया।

आसपास के ग्रामीण सिकन्दर ने बताया कि जिलाधिकारी ने आदेश दिया है कि पानी निकाला जाय लेकिन अभी तक कोई पानी निकालने नही आया।

ग्रामीण रामसजीवन का कहना है कि पानी भरे होने के वजह से बच्चों को स्कूल आने जाने में बहुत परेशानी हो रही है जिलाधिकारी ने एक हप्ते से पानी निकालने का आदेश दिया था।