सुल्तानपुर-पुलिस समाचार /-जनपद सुल्तानपुर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही, देखे पूरी रिपोर्ट

0 120

- Advertisement -

पुलिस समाचार जनपद सुल्तानपुर पुलिस

पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में जनपद में शांति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना को0नगर से 02, थाना चांदा से 03 थाना लम्भुआ से 05, थाना बल्दीराय से 04, थाना करौदीकला से 04 कुल 18 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण के सम्बन्ध में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में चालान कर मा0 न्यायालय पेश किया गया ।

- Advertisement -

थाना धम्मौर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन मे वाछिंत/ वारँण्टी अभियुक्तो को विरुध्द चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना धम्मौर पुलिस टीम द्वारा 01 वाऱण्टी अभियुक्त 1.रामजग पाल पुत्र रामबलि नि0 साधूपुर थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

थाना जयसिंहपुर

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन मे वाछिंत/ वारँण्टी अभियुक्तो को विरुध्द चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना जयसिंहपुर पुलिस टीम द्वारा 04 वाऱण्टी अभियुक्त 1. शिवसागर पुत्र करियाराम 2. सतीश सिंह पुत्र लहुरी 3.शोभनाथ पुत्र सूर्यनारायण नि0 हमजाबाद 4. गयाप्रसाद पुत्र वंशराज नि0 सदरपुर थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

थाना हलियापुर

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन मे वाछिंत/ वारँण्टी अभियुक्तो को विरुध्द चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना हलियापुर पुलिस टीम द्वारा 04 वाऱण्टी अभियुक्त 1. अशोक कुमार उर्फ लाला पुत्र गिरजाशंकर श्रीवास्तव नि0 गौरा परना, थाना हलियापुर जनपद सुलतानपुर गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

थाना मोतिगरपुर

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन मे वाछिंत/ वारँण्टी अभियुक्तो को विरुध्द चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना मोतिगरपुर पुलिस टीम द्वारा 02 वाऱण्टी महिला अभियुक्त 1. प्रेमा देवी पत्नी स्व0 रामजग 2.सरिता पत्नी संतोष नि0 काछा भिटौरा, थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

थाना कुडवार

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन मे वाछिंत/ वारँण्टी अभियुक्तो को विरुध्द चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कुडवार पुलिस टीम द्वारा 03 वाऱण्टी अभियुक्त 1. लल्लू पुत्र वंशीलाल 2.अवधू पाण्डेय पुत्र जगदीश 3.राम नायक पुत्र राज बहादुर नि0 हसनपुर , थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

थाना को0देहात

पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में वांछित वाँरण्टीयो के विरुध्द चलाये गये अभियान के तहत थाना को0देहात क्षेत्र मे वाँछित चल रहे अभियुक्त 1. शिवनन्दन पुत्र श्रीपाल नि0 बहादुरपुर थाना धम्मौर सुलतानपुर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । मु0अ0स0 270/19 धारा 379,411भ0द0वि0

थाना लम्भुआ

पुलिस अधीक्षक,सुल्तानपुर के द्वारा वाछिंत/वारण्टीयो/अवैध शऱाब कि बिक्री करने वाले अभियुक्त के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त 1. रामजी पुत्र धोपाप नि0 पाण्डेयपुर गौतमपुर थाना लम्भुआ सुलतानपुर को 30 लीटर अवैध देशी शऱाब के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त का चालान किया गया । मु0अ0स0 371/19 धारा 60 आबकारी अधीनियम ।

थाना गोसांईगंज

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन मे वाछिंत/ वारँण्टी अभियुक्तो को विरुध्द चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना गोसांईगंज पुलिस टीम द्वारा 02 वाऱण्टी महिला अभियुक्त 1. रामप्रसाद पुत्र नंगू वर्मा नि0 रुकनपुर दामोदरा थाना गोसांईगंज 2. रामभवन पुत्र सीताराम नि0 बैदहा थाना गोसांईगंज जनपद सुलतानपुर गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

यातायात

आज दिनांक 14.06.2019 पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में यातायात निरीक्षक द्वारा नो0 पार्किंग जोन मे खडे वाहनो के विरुद्ध चस्पा चालान का अभियान चलाया गया जिसके तहत नो पार्किग में खडे 62 वाहनो का नोटिस चस्पा कर वाहनो का चालान किया गया व 14 वाहनो का एम0वी0 एक्ट मे चालान व 02 का नो-इन्ट्री मे चालान किया व 4600 रु0 शमन शुल्क जुर्माने के तौर पर किया गया ।