रायबरेली-खुलेआम गुंडागर्दी, दबंगो ने रोडबेज बस चालक को पीटा रिपोर्ट- हिमांशु शुक्ला

0 95

- Advertisement -

खुलेआम गुंडागर्दी, दबंगो ने रोडबेज बस चालक को पीटा

रिपोर्ट- हिमांशु शुक्ला

- Advertisement -

हरचंदपुर रायबरेली।चलती बस में गेट पर खड़े होने से मना करने पर तीन अज्ञात युवकों ने बस ड्राइवर की जमकर पिटाई कर मौके से भाग निकले थाना क्षेत्र के मुख्य चौराहे पर लखनऊ से रायबरेली की ओर जा रही अनुबंधित बस के चालक की दोपहर बाद कुछ युवकों ने जमकर पिटाई कर दी चालक राकेश कुमार सोनकर निवासी अहिया रायपुर का आरोप है कि मंगलवार की दोपहर बाद वह लखनऊ से सवारियां लेकर रायबरेली के लिए आ रहा था तभी बछरावां बस स्टॉप पर तीन अज्ञात युवक बस पर सवार हुए और बस के गेट पर ही खड़े हो गए युवकों को सीट पर बैठने के लिए कहा लेकिन उल्टे उल्टी-सीधी बातें करने लगे कुछ देर बाद हरचंदपुर बस स्टॉप आते दबंग युवकों भद्दी भद्दी गालियां देनी शुरू कर दी तथा देखते ही देखते मारपीट शुरू कर दी मारपीट कर तीनों युवक मौके से फरार हो गए चालक का कहना है कि उसने तहरीर थाने में देकर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।