अयोध्या-मंडल कारागार में सचिव विधि  सेवा प्राधिकरण चंद्र मोहन मिश्र की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन 

0 116

- Advertisement -

मंडल कारागार में सचिव विधि  सेवा प्राधिकरण चंद्र मोहन मिश्र की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन 

 रिपोर्ट मनोज तिवारी अयोध्या

- Advertisement -

  28 जून 2019 

अयोध्या जिले के मंडल कारागार में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंद्र मोहन मिश्र की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंद्रमोहन मिश्र ने जेल में निरुद्ध बंदियों से मिलकर उन्हें विधिक जानकारी से अवगत कराया चंद्र मोहन मिश्र जिला सचिव ने बताया “माननीय उच्च न्यायालय की व्यवस्था के अनुसार कारागार में निरुद्ध बंदियों की समस्याओं के समाधान हेतु विधिक सहायता प्रकोष्ठ के अंतर्गत 2 अधिवक्ताओं की नियुक्ति की गई है जो प्रत्येक माह जेल में जाकर बंदियों से संपर्क करते हैं और उनकी समस्याओं के समाधान हेतु अपनी रिपोर्ट कार्यालय को प्रस्तुत करते हैं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य है कि सभी बंदियों को समय से न्याय प्राप्त हो इसके लिए माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में प्रत्येक सप्ताह जेल में लोक अदालत का आयोजन भी किया जाता है जिसके अंतर्गत जेल में निरुद्ध बंदी अपने मुकदमों का निस्तारण करा सकते हैं यदि किसी बंदी की समस्या का निस्तारण ना हो पा रहा हो तो वह प्रार्थना पत्र लिखकर जानकारी दे सकता है और उसकी समस्या का निराकरण अवश्य कराया जाएगा।”

शिविर में जेल अधीक्षक बृजेश कुमार उप कारा पाल विनय प्रताप सिंह नामित अधिवक्ता संतोष द्विवेदी व रघुपति वर्मा ,विकास कुमार जयसवाल लिपिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जेल में निरुद्ध विचाराधीन व सिद्ध दोष बंदी रहे मौजूद ।