अमेठी-गेंन्ट इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा शिक्षा की खोज नामक प्रतियोगिता आयोजित -चंदन दुबे की रिपोर्ट
अमेठी।गेंन्ट इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा शिक्षा की खोज नामक प्रतियोगिता आयोजित
चंदन दुबे की रिपोर्ट
गेंट इंटरप्राइजेज प्राइबेट लिमटेड द्वारा शिक्षा की खोज नामक प्रतियोगिता आयोजित किया गया।
पिछले वर्ष सितम्बर में भी ये प्रतियोगिता को आयोजित किया गया था।जिसका परिणाम रविवार को आर आर पी जी कॉलेज में भव्य कार्यक्रम में घोषित किया गया।जिसमें श्री शिव प्रताप इंटर कॉलेज के 11वी के छात्र देवेश कुमार पांडेय पुत्र अशोक पाण्डेय निवासी हालपुर,कौहार को प्रथम स्थान व सरस्वती विद्या मंदिर गौरीगंज के छात्र गौरव मिश्र को दूसरा व शशिकान्त पाण्डेय मंगलम इंटर कॉलेज मुसाफिरखाना को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।जिसमें प्रोत्साहन राशि के रूप में क्रमशः प्रथम देवेश पाण्डेय को 15 हजार रुपये, दूसरे को 10 व तीसरे को 5 हजार रुपये का चेक दिया गया।
अमेठी विश्वविद्यालय संघर्ष समिति के अध्यक्ष कालिका प्रसाद मिश्र के सभी प्रतिभागियों को बधाई दी।उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।कहा कि अमेठी में प्रतिवर्ष हजारों बच्चे आर्थिक अभाव के कारण उच्च शिक्षा से वंचित होते हैं।वर्षो से मांग पर सांसद स्मृति ईरानी जी अमेठी में केंद्रीय विश्वविद्यालय हेतु पूरा प्रयास कर रही है।निःसंदेह शीघ्र अमेठी में विश्वस्तरीय केंद्रीय विश्वविद्यालय बनेगा।