Sultanpur-ट्विंकल शर्मा के न्याय के लिए युवाओं ने कियाआहवाहन,

0 296

- Advertisement -

सुलतानपुर-आज घर सुल्तानपुर फाउंडेशन के तत्त्वाधान में अलीगढ़ की ट्विंकल शर्मा के न्याय के लिए युवाओं का आहवाहन किया गया।ट्विंकल के हत्यारों को फांसी की सजा के मांग को लेकर आजाद पार्क से मार्च करते हुए युवा नगर पालिका,गन्दा नाला रोड,गुड़मंडी होते हुए पुनः आजाद पार्क पर समाप्त किया।उसके पश्चात सदस्यों ने ट्विंकल को श्रद्धांजलि दी और 2 मिनट का मौन रखा। इस मौके पर डॉ प्रशान्त श्रीवास्तव, डॉ पंकज त्रिपाठी,शिवाकांत पाण्डेय, प्रणीत सिंह,पंकज जी,अभिषेक शुक्ला, बृजेश सिंह, आलोक सिंह, सजल सिंह, आंनद पाण्डेय,राणा प्रवीण बैध, शनि मिश्रा, अनिल ,नीरज कसौधन सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।