सुल्तानपुर/-बल्दीराय-सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न 86 शिकायतों में सिर्फ 3 का मौके पर निस्तारण
*सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न 86 शिकायतों में सिर्फ 3 का मौके पर निस्तारण*
*बल्दीराय/ सुल्तानपुर* सुल्तानपुर जिले की नवसृजित तहसील बल्दीराय में आज जिलाधिकारी दिव्यप्रकाश गिरी की अध्यक्षता में समाधान संपूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ जिसमें 86 शिकायते आई जो ज्यादातर राजस्व से संबंधित थी। जिसमें तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
देश में लोकसभा चुनाव खत्म होते ही आदर्श चुनाव आचार्य संहिता खत्म होते ही बल्दीराय तहसील क्षेत्र में पहला तहसील समाधान दिवस जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया। जहाँ तक शिकायतों का चुनावों के बाद पहले तहसील दिवस में राजस्व पुलिस से सम्बंधित एव क्षेत्र के किसानों नें सिचाई से संबंधित शिकायत में लोगों ने माइनर में पानी न जाने की शिकायत की है जिसमें प्रमुख रूप खण्ड 16 की नन्दौली व तुलसीपुर माइनर सामिल थी वही अखिलेश पाठक ने महुली माइनर में पानी न जाने व नाली न होने की शिकायत की,जिसमे जिलाधिकारी ने आवेदन भू-संरक्षण अधिकारी को निर्देशित किया लेकिन भू-संरक्षण अधिकारी नदारद थे। जिलाधिकारी दिव्य प्रकाश गिरि नें सम्बंधित आधिकारियों को दिशानिर्देश जारी कर आदेश दिया की फरियादियों शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाये जिससें किसी को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और सरकार की मंशानुसार काम हो।
समाधन दिवस में पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स,मुख्य चिकित्सा अधिकारी राम आसरे, जिला विकास अधिकारी डॉ डी आर विश्वकर्मा,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी विनीता शुक्ला,बल्दीराय उपजिलाधिकारी प्रिया सिंह, क्षेत्राधिकारी बल्दीराय लालचंद्र चौधरी,तहसीलदार शैलेन्द्र कुमार चौधरी,खण्ड विकास अधिकारी अंजली सरोज,खंड शिक्षा अधिकारी राम कुमार,जिला विद्यालय निरीक्षक, समाज कल्याण अधिकारी सहित तमाम अधिकारी सहित फरियादी मौजूद रहे।
इम्तियाज़ खान बल्दीराय