सुल्तानपुर-पुलिस समाचार/- जनपद की पुलिस ने कार्यवाही, देखे रिपोर्ट

0 179

- Advertisement -

पुलिस समाचार जनपद सुल्तानपुर पुलिस

1. आज दिनांक 18/06/2019 को जिलाधिकारी सुलतानपुर व पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस जयसिंहपुर मे जनसमस्याओ को सुना गया ।

- Advertisement -

2.पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में जनपद में शांति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना को0नगर से 03, थाना चांदा से 06, थाना अखण्डनगर से 02,थाना दोस्तपुर से 02,थाना मोतिगरपुर से 01, थाना बल्दीराय से 02, थाना करौदीकला से 02 कुल 18 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण के सम्बन्ध में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में चालान कर मा0 न्यायालय पेश किया गया ।

थाना जयसिंहपुर

पुलिस अधीक्षक,सुल्तानपुर के द्वारा वाछिंत/वारण्टीय वाले अभियुक्त के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना जयसिंहपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-328/19 धारा-147/148/149/302/120बी भा0द0वि0 में प्रकाश में आया अभियुक्त 1. अजय कुमार शुक्ला उर्फ साधु पुत्र कृष्ण कुमार शुक्ला नि0 हरिहरपुर सिसौडा थाना जयसिंहपुर सुलतानपुर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।

थाना गोसाईगंज

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन मे वाछिंत/ वारँण्टी अभियुक्तो को विरुध्द चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना गोसाईगंज पुलिस टीम द्वारा वाऱण्टी अभियुक्त 1.वसी उल्ला पुत्र मकबूर नि0 इतकौली थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

थाना लम्भुआ

पुलिस अधीक्षक,सुल्तानपुर के द्वारा वाछिंत/वारण्टीयो/अवैध शऱाब कि बिक्री करने वाले अभियुक्त के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त 1. बलराम धुरिया पुत्र बद्री धुरिया नि0 सेमरी राजापुर थाना लम्भुआ सुलतानपुर को 15 लीटर अवैध देशी शऱाब के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त का चालान किया गया । मु0अ0स0 380/19 धारा 60 आबकारी अधीनियम । 2. देवीप्रसाद मौर्या पुत्र स्व0 रामलौट मौर्या नि0 देवरी पुरमपुर थाना लम्भुआ सुलतानपुर को 15 लीटर अवैध देशी शऱाब के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त का चालान किया गया । मु0अ0स0 381/19 धारा 60 आबकारी अधीनियम । 3. राजेश पुत्र बाबू नि0 सेमरी राजापुर बोधापुर थाना लम्भुआ सुलतानपुर को 20 लीटर अवैध देशी शऱाब के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त का चालान किया गया । मु0अ0स0 382/19 धारा 60 आबकारी अधीनियम । 4. संत राम पुत्र धनई नि0 मुरलीधारपुर थाना लम्भुआ सुलतानपुर को 20 लीटर अवैध देशी शऱाब के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त का चालान किया गया । मु0अ0स0 383/19 धारा 60 आबकारी अधीनियम ।

थाना धम्मौर

थाना धम्मौर, सुल्तानुपर को दिनांक 26/5/2019 को रेशमा पुत्री फेरई ग्राम सोनबरसा के अपहृत होने की सूचना पर थाने पर मु0अ0स0 165/19 धारा 363/366 भा0द0वि0 व 7/8 पाक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया था । जिस पर पुलिस अधीक्षक, सुल्तानपुर द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में आज दिनांक 18/6/19 थाना धम्मौर पुलिस उ0नि0 पीर मुहम्मद द्वारा रेशमा पुत्री फेरई को बरामद कर उसके घरवालो के सुपुर्द किया गया ।

कादीपुर

पुलिस अधीक्षक, सुल्तानपुर के द्वारा वाछिंत/वारण्टीयो/अवैध शऱाब कि बिक्री करने वाले अभियुक्त के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कादीपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त 1. रामसजीवन पुत्र रघुनन्द नि0 त्रिलोकीपुर नेवादा थाना कादीपुर सुलतानपुर को 10 लीटर अवैध देशी शऱाब के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त का चालान किया गया । मु0अ0स0 380/19 धारा 60 आबकारी अधीनियम

कोतवाली देहात

पुलिस अधीक्षक, सुल्तानपुर के द्वारा वाछिंत/वारण्टीयो/अवैध शऱाब कि बिक्री करने वाले अभियुक्त के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त 1.राधेश्याम चौहान पुत्र ढोंड़ई निवासी रामपुर हनुमानगंज थाना कोतवाली देहात सुलतानपुर को 10 लीटर अवैध देशी शऱाब के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त का चालान किया गया । मु0अ0स0 278/19 धारा 60 आबकारी अधीनियम

यातायात
आज दिनांक 18.6.19 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक सुलतान पुर के निर्देशन में यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए यातायात प्रभारी द्वारा चलाये गये चस्पा चलान अभियान में खड़ी वाहनों के खिलाफ 47 वाहनो का चस्पा चालान व बिना हेलमेट तीन सवारी व सीट बेल्ट में 06 वाहनों का चलान व 09 वाहनों से 2600रु0 शमन शुल्क जुर्माने के तौर पर किया गया ।

[: सुलतानपुर पुलिस ने पति-पत्नि के बीच सुलह कराया, एक परिवार टूटने से बचाया ।’आरती पत्नी रामचंदर निवासी दारापुर थाना चांदा के बीच सुलह समझौता कराकर की गयी विदाई।